उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक अपनी फेरारी कार से बीच सड़क पर अचानक स्टंट करने लगा. जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
2/5
दरअसल, यह मामला कानपुर के गंगा बैराज का है, यहां शनिवार को एक युवक अचानक
अपनी फेरारी कार लेकर स्टंट करने लगा. पहले लोगों को लगा कि किसी फिल्म की
शूटिंग चल रही है, धीरे-धीरे वहां भीड़ जुट गई.
3/5
इस घटना का वीडियो
वायरल हुआ तब एसएसपी के संज्ञान लेने के बाद नवाबगंज थाने की पुलिस ने
मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने युवक शरद खेमका को गिरफ्तार तो कर
लिया लेकिन उसे सिर्फ सात घंटे के अंदर पुलिस ने छोड़ दिया.
Advertisement
4/5
स्टंट
दिखाने वाला युवक शरद खेमका एक गुटखा कंपनी के मालिक का बेटा है. पुलिस ने
फेरारी कार को भी सीज कर दिया है. इससे पहले भी शरद खेमका कई मौकों पर
अपनी दबंगई दिखाता रहा है.
5/5
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी
युवक के खिलाफ सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए दूसरों की जान खतरे में डालने,
मार्ग अवरुद्ध करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की
गई है.