दरोगा से बात करने वाली सीमा त्रिपाठी ने बताया कि मेरी परिचित ने छेड़छाड़ की एफआईआर कराई थी. धारा 164 का उनका बयान दरोगा राम आसरे नहीं करवा रहे थे. मैंने जब उनसे पूछा कि आप कहां है, बयान कब करवाएंगे तो कहने लगे मुझे कोरोना वायरस हुआ है. जब ठीक हो जाऊंगा, तब करवाऊंगा. मुझे बजरंगबली ठीक कर देंगे. तुम्हें जिससे कहना हो, जाकर कह दो. (Demo Photo)