scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पीड़‍िता से बयान लेने की बात आई तो दरोगा ने कहा- मुझे कोरोना हो गया

पीड़‍िता से बयान लेने की बात आई तो दरोगा ने कहा- मुझे कोरोना हो गया
  • 1/7
उत्तर प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी महिला अपराधों को लेकर चाहे जो भी दावा करें लेकिन कानपुर पुलिस ने उनके सभी दावों की किरकरी कर दी है. इस बार कानपुर के चकेरी थाना के दरोगा ने अपनी लापरवाही का ऐसा रास्ता निकाला है क‍ि लोग हैरान रह गए. 
पीड़‍िता से बयान लेने की बात आई तो दरोगा ने कहा- मुझे कोरोना हो गया
  • 2/7
कानपुर में एक छेड़छाड़ पीड़ित महिला के बयान न करवाने को लेकर दरोगा ने दलील दी क‍ि मुझे कोरोना वायरस हुआ है. जब ठीक हो जाऊंगा, तभी बयान करवा पाऊंगा. दरोगा की इस बेशर्मी भरी दलील का ऑडियो र‍िकॉर्ड कर महिला की परिचित ने ऐसा वायरल क‍िया क‍ि खुद अधिकारी अब सफाई दे रहे हैं. अध‍िकारी अब कह रहे हैं क‍ि पूरे मामले की जांच करके देखा जाएगा क‍ि दरोगा को कोरोना है या नहीं? 
पीड़‍िता से बयान लेने की बात आई तो दरोगा ने कहा- मुझे कोरोना हो गया
  • 3/7
जानकारी के मुताबिक कानपुर के चकेरी में रहने वाली महिला प्रेमिका देवी ने थाने में छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज होने के बावजूद दरोगा राम आसरे पीड़‍ित मह‍िला के धारा 164  के तहत बयान नहीं करवा रहे. महिला ने अपनी परिचित और सामाजिक नेता सीमा त्रिपाठी को जब यह समस्या बताई तो उन्होंने दरोगा राम आसरे से मोबाइल पर बात करते हुए बयान करवाने की गुजार‍िश की. 
Advertisement
पीड़‍िता से बयान लेने की बात आई तो दरोगा ने कहा- मुझे कोरोना हो गया
  • 4/7
इस पर दरोगा ने ऐसा जवाब दिया क‍ि सीमा भी घबरा गईं. दरोगा ने कहा क‍ि मुझे कोरोना वायरस हो गया है, जब ठीक हो जाऊंगा, तभी बयान करवा पाऊंगा. महिला ने कहा आप कानपुर के पहले कोरोना मरीज हैं तो मैं देखने आ रही हूं. तब दरोगा जी अपने आप को बजरंगबली का भक्त कहते हुए समझाने लगे क‍ि मैं ठीक हो जाऊंगा. महिला का कहना है क‍ि आरोपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही दरोगा 164 के बयान नहीं करवा रहे हैं. (Demo Photo)
पीड़‍िता से बयान लेने की बात आई तो दरोगा ने कहा- मुझे कोरोना हो गया
  • 5/7
दरोगा से बात करने वाली सीमा त्रिपाठी ने बताया क‍ि मेरी परिचित ने छेड़छाड़ की एफआईआर कराई थी. धारा 164 का उनका बयान दरोगा राम आसरे नहीं करवा रहे थे. मैंने जब उनसे पूछा क‍ि आप कहां है,  बयान कब करवाएंगे तो कहने लगे मुझे कोरोना वायरस हुआ है. जब ठीक हो जाऊंगा, तब करवाऊंगा. मुझे बजरंगबली ठीक कर देंगे. तुम्हें जिससे कहना हो, जाकर कह दो. (Demo Photo)
पीड़‍िता से बयान लेने की बात आई तो दरोगा ने कहा- मुझे कोरोना हो गया
  • 6/7
दरोगा की ये बहानेबाजी पूरी पुलिस की किरकिरी कर रही है. पुलिस की बदनामी होते देख अब अधिकारी सफाई दे रहे हैं क‍ि दरोगा की तबीयत तो खराब है लेकिन उसको कोरोना है की नहीं, इसकी जांच करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, दरोगा राम आसरे अपनी लाल बंगला पुलिस चौकी में बिस्तर पर लेटे-लेटे सफाई दे रहे हैं क‍ि महिला का फोन तो आया था. मैंने कहा था क‍ि मैं बीमार हूं.  (Demo Photo)
पीड़‍िता से बयान लेने की बात आई तो दरोगा ने कहा- मुझे कोरोना हो गया
  • 7/7
इस बारे में एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया क‍ि चकेरी इलाके में दरोगा ने महिला से बातचीत में अपने को कोरोना होने की बात कही है. हम इसकी जांच सीओ से करवा रहे हैं क‍ि उसको कोरोना है क‍ि नहीं. वैसे तो वो बीमार हैं लेक‍िन कोरोना की बात नहीं आई है. उन्होंने कोरोना क्यों कहा, इसकी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement