इस बड़ी दुस्साहसिक घटना में झांसी के मऊरानीपुर तहसील के निवासी सिपाही सुल्तान सिंह भी बदमाशों का सामना करते हुए शहीद हो गए. उनके पिता का नाम हर प्रसाद सिंह है. देर रात मिली सूचना पर पत्नी सहित परिजन कानपुर पहुंच गए हैं. वहीं, सिपाही के परिवार सहित मोहल्ले में मातम छा गया है.