scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिर में हुई खुजली, हेलमेट उतारकर देखा तो उड़े होश, निकला ये जहरीला जीव

सिर में हुई खुजली, हेलमेट उतारकर देखा तो उड़े होश, निकला ये जहरीला जीव
  • 1/6
आमतौर पर लोग अगर किसी जीव से सबसे ज्यादा डरते हैं तो वो है सांप जिसे देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत पतली हो जाती है. ऐसे में जरा सोचिए कि आप जो हेलमेट अपने सिर पर लगाकर बाइक चला रहे हों उसमें एक जहरीला सांप बैठा हो और आपको इसकी भनक तक न लगे. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

सिर में हुई खुजली, हेलमेट उतारकर देखा तो उड़े होश, निकला ये जहरीला जीव
  • 2/6
जी हां ऐसा ही हुआ केरल में जहां एक स्कूल टीचर जो हेलमेट पहनकर स्कूटर चला रहे थे उसी हेलमेट के अंदर एक सांप बैठा था. पेशे से स्कूल टीचर रंजीत हर दिन की तरह उस दिन भी हेलमेट लगाकर और करीब 11 किलोमीटर की यात्रा कर स्कूल पहुंचे. उन्हें सिर में खुजली हो रही थी. उन्होंने स्कूल पहुंचकर अपना हेलमेट उतारा तो उनके होश उड़ गए. (सांकेतिक तस्वीर)
सिर में हुई खुजली, हेलमेट उतारकर देखा तो उड़े होश, निकला ये जहरीला जीव
  • 3/6
रंजीत ने अपने सिर से हेलमेट उतारने के बाद देखा कि उसमें एक सांप बैठा हुआ था और उसकी पूंछ बाहर दिख रही थी. हालांकि हेलमेट के अंदर ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से सांप की मौत हो चुकी थी. यह देखकर स्कूल के बाकी कर्मचारी दौड़कर वहां आए और हेलमेट से सांप को बाहर निकाला. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
सिर में हुई खुजली, हेलमेट उतारकर देखा तो उड़े होश, निकला ये जहरीला जीव
  • 4/6
वहीं स्कूल में संस्कृत  के टीचर रंजीत ने बताया कि जब वो घर से हेलमेट पहनकर निकले तो उन्हें कतई इस बात का अंदाजा नहीं था कि हेलमेट के अंदर सांप है. उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने के बाद भी कभी उन्हें महसूस नहीं हुआ कि हेलमेट के अंदर कुछ है. (सांकेतिक तस्वीर)
सिर में हुई खुजली, हेलमेट उतारकर देखा तो उड़े होश, निकला ये जहरीला जीव
  • 5/6
मरे हुए सांप को लेकर बताया गया कि वो करैत प्रजाति का था. बता दें कि इस प्रजाति के सांप बेहद विषैले होते हैं. हालांकि हेलमेट में सांप मिलने के बाद रंजीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि सांप ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. (सांकेतिक तस्वीर)
सिर में हुई खुजली, हेलमेट उतारकर देखा तो उड़े होश, निकला ये जहरीला जीव
  • 6/6
शिक्षक रंजीत ने हेलमेट में सांप कैसे आया इसका जवाब देते हुए कहा कि उनके घर के पास ही एक तालाब है. शायद सांप उसी तालाब से निकल कर छिपने के लिए हेलमेट के अंदर घुस गया होगा. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement