ब्रिटिश रॉयल खानदान में जल्द ही एक और सदस्य जुड़ने वाला है. ये सदस्य प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की तीसरी संतान होगी.
विलियम और केट के दो बच्चे हैं. दोनों का जन्म लंदन के सेंट मेरी हॉस्पिटल में हुआ है. पर अब खबरें आ रही हैं कि केट अपने तीसरे बच्चे को अस्पताल नहीं घर में जन्म देना चाहती हैं.
इसके लिए वे मिडवाइव्स की मदद लेंगी. बच्चे का जन्म शाही निवास पर होगा. अगर केट ऐसा करती हैं तो ये एक नई परंपरा की शुरुआत होगा.
गौरतलब है कि इस तरह की खबरों को तब बल मिला जब रॉयल खानदान के करीबी एक सूत्र ने मीडिया से कहा, 'उन्होंने इस बारे में विलियम से बात की है और वे उन्हें सपोर्ट करने को तैयार हैं. दोनों सोच रहे हैं कि इस बार घर पर बच्चे का जन्म हो. अगर ऐसा होता है तो ये उनके दो बड़े बच्चों, जॉर्ज ओर चारलोट के लिए अच्छा होगा.'
दरअसल शाही बच्चे के जन्म की वजह से अस्पताल में काफी अफरा-तफरा रहती है. इससे अन्य मरीजों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. इससे बच्चे के लिए शाही जोड़ा इस बात पर विचार कर रहा है.
बता दें कि क्वीन एलिजाबेथे और उनके सभी बच्चों का जन्म लंदन स्थित शाही राजघराने में ही हुआ है. पर 1982 में विलियम के जन्म के समय प्रिंसेज डायना ने अस्पताल जाने के विकल्प को चुना था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केट इसी साल अप्रैल माह में बच्चे को जन्म देंगी. इसके एक महीने बाद यानी मई में प्रिंस हैरी का विवाह समारोह होगा.
kensingtonroyal