केरल के तिरुवनंतपुरम में एक ऐसी वीभत्स घटना हुई है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. चोरी के आरोप में पांच ऑटो ड्राइवर ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स की पहले तो हत्या कर दी और जब उनसे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट को कुल्हाड़ी से काट कर जला दिया. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
मृतक की पहचान 30 साल के अजेश के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. ऑटो ड्राइवरों के हमले के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इस मामले में तिरूवल्लम पुलिस ने आरोपी पांचों ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक अजेश तिरूवल्लम का रहने वाला था और उस पर मल्लापुरम क्षेत्र से मोबाइल और पर्स चुराने का आरोप लगाते हुए ऑट्रो ड्राइवर ने उस वक्त हमला कर दिया जब वो थांमनूर बस स्टेंड पर सो रहा था. ड्राइवरों ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे काफी प्रताड़ित भी किया था.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट 40 फीसदी तक झुलस चुका था और जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी.
आरोपियों की पड़ताल में जुटी पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब बस स्टैंड के पास से ही एक व्यक्ति ने अजेश की पिटाई को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. पुलिस ने वीडियो के जरिए आरोपियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.