केरल से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. आप इंसानियत पर सवाल उठाने लगेंगे. आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कैसे कोई इस हद तक वहशीपन कर सकता है. दरअसल, केरल में बुधवार को एक गर्भवती हथिनी की पानी में खड़े-खड़े मौत हो गई. उसे किसी ने अनन्नास खिलाया था. उस अनानास के अंदर दिवाली में जलाए जाने वाले पटाखे और अनार भरे हुए थे, जिसको खाने के बाद हथिनी के मुंह में यह फल फट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.