मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी एनडीआरएफ, केएसडीआरएफ, केरल फायर फोर्स, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवक लोगों की तलाश कर रहे हैं. आपको बता दें कि राजमलाई में नेम्मक्कड़ एस्टेट के पेटीमुडी डिवीजन में 20 परिवारों के घर पर एक बड़ी पहाड़ी गिर गई. परिवार के सदस्य कीचड़ और मलबे के नीचे फंस गए. अब तक 49 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 12 को बचा लिया गया.