scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पिता ने लॉकडाउन में सिखाये शूटिंग के गुर, बच्चों ने जीते गोल्ड, दादा ने क‍िए थे 40 मर्डर

पिता ने लॉकडाउन में सिखाये शूटिंग के गुर, बच्चों ने जीते गोल्ड, आगे ओलंपिक जीतने का सपना
  • 1/5

लॉकडाउन का समय सभी के लिए विषम रहा लेकिन ब‍िहार में बक्सर के एक किसान सर्वजीत बहादुर सिंह ने इस विषम समय को अपने बेटों के लिए अवसर में तब्दील कर दिया. लॉकडाउन में सर्वजीत ने अपने घर में ही शूटिंग रेंज बनाई और अपने बेटों को रायफल व पिस्टल चलाने की बारीकी  सिखाई. 

पिता ने लॉकडाउन में सिखाये शूटिंग के गुर, बच्चों ने जीते गोल्ड, आगे ओलंपिक जीतने का सपना
  • 2/5

बक्सर जिले में बगेन के रहने वाले सर्वजीत के दोनों बेटे राजवीर और शिवांशु ने स्टेट लेवल रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता. राजवीर वाराणसी में 12वीं और शिवांशु 9वीं के स्टूडेंट हैं. दोनों ने बिहार स्टेट लेवल फायरिंग चैंपियनशिप में 7 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक नई इबारत लिख डाली. अब दोनों भाई ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं.

पिता ने लॉकडाउन में सिखाये शूटिंग के गुर, बच्चों ने जीते गोल्ड, आगे ओलंपिक जीतने का सपना
  • 3/5

सर्वजीत कैंसर के मरीज है और पेशे से किसान है. उनका कहना है कि जब लॉक डाउन में बच्चों के स्कूल बंद हुए तो बच्चे गांव आ गए और गांव में बच्चों को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था तो मैंने बच्चों को एयर गन चलाने की ट्रेनिंग दी. शूटिंग के लिए 2 लाख रुपये का एयर पिस्टल मंगवाया. अपने मित्र इंटरनेशनल शूटर भूपेंद्र प्रताप सिंह की मदद से दोनों बेटों को निशानेबाजी में पारंगत किया. इसके बाद दोनों ने पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भूपेंद्र ने बच्चों को निर्देशित किया और कोच की भूमिका निभाई. मैंने यूट्यूब से इंटरनेशनल शूटर सौरभ चौधरी के बारे में देखा तो तय किया कि बच्चों को शूटिंग सिखाऊंगा.

Advertisement
पिता ने लॉकडाउन में सिखाये शूटिंग के गुर, बच्चों ने जीते गोल्ड, आगे ओलंपिक जीतने का सपना
  • 4/5

सर्वजीत के दादा बृजराज की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.  इसके बाद उनके पिता वीर बहादुर ने अपने हाथ में बन्दूक थामी और दादा की मौत का बदला लिया. बिहार, बंगाल, उत्तरप्रदेश में 40 से अधिक नक्सलियों का कत्ल उनके पिता वीर बहादुर ने किया जिसके कारण उन पर 36 मर्डर केस दर्ज हुये.

पिता ने लॉकडाउन में सिखाये शूटिंग के गुर, बच्चों ने जीते गोल्ड, आगे ओलंपिक जीतने का सपना
  • 5/5

सर्वजीत अपने पैतृक गांव में खेती करते है और सीवान जिले में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित स्टेट लेवल चैंपियनशिप में सर्वजीत ने अपने बेटों के साथ हिस्सा लिया लेकिन वो अपने बेटों से हार गए. उनका कहना है कि बच्चे जीत गए तो मैं हार कर भी खुश हूं. गौरतलब है कि शूटिंग चैंपियनशिप में सब जूनियर कैटेगरी के प्रतिभागियों को भी सीनियर के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का प्रावधान है जिसमें सर्वजीत के बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल किया.
 

Advertisement
Advertisement