किम के बारे में
तब हलचल और पैदा हो गई जब धुर विरोधी दक्षिण कोरिया ने भी अमेरिकी चैनल
सीएनएन पर उनके बारे में बयान दिया था. दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति की
विदेश नीति मामलों की सलाहकार मून चंग इन ने सीएनएन से कहा, हमारी सरकार की
स्थिति पहले वाली ही है. किम जोंग उन जिंदा हैं और पूरी तरह ठीक भी हैं.