scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल

किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 1/12
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में आखिरकार पर्दा उठ गया है. सभी अटकलों को खारिज करते हुए किम जोंग उन सामने आ गए हैं. किम जोंग उन आखिरकार लगभग तीन सप्ताह के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए, उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. 

(Photos: @nknewsorg)
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 2/12
दरअसल, उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि किम एक खाद बनाने वाली फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में पहुंचे और फीता काटा. इस दौरान किम ने कार्यक्रम में फीता काटा और वहां मौजूद भीड़ ने गदगद होकर उनका स्वागत किया और नारे लगाए.
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 3/12
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के हवाले से ट्विटर पर किम की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. करीब 20 दिनों के बाद किम एक बार फिर लोगों के बीच पहुंचे और बातचीत भी की.
 

(Photos: @nknewsorg)
Advertisement
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 4/12
केसीएनए ने यह भी बताया कि किम जोंग उन प्योंगयांग के काफी नजदीक बनी एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का काम पूरा होने के मौके पर वहां पर पहुंचे थे. इस दौरान किम की बहन किम यो जोंग भी उनके साथ मौजूद थीं. उत्तर कोरिया की मीडिया में भी इस बारे में विस्तार से बताया गया है.
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 5/12
किम की जो तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. किम ने इस पूरे प्लांट का दौरा भी किया और कई लोगों से मुलाकात भी की. रिपोर्ट में बताया गया है कि सुप्रीम लीडर द्वारा किए गए फैक्ट्री के उद्घाटन से कई लोगों की जिंदगी सुधरेगी.
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 6/12
हालांकि किम जोंग के इस तरह सामने आने के बाद पूरी दुनिया में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. तस्वीरें सामने आने के बाद भी कुछ लोगों का कहना है कि इन पर भरोसा न किया जाए. फिलहाल अब उत्तर कोरिया ने तो आधिकारिक रूप से बता ही दिया है कि किम जिंदा हैं.
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 7/12
मालूम हो कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर दावा किया जा रहा था कि वे 'ब्रेन डेड' हो गए हैं. यानी वो कोमा में चले गए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि किम जोंग की हार्ट सर्जरी असफल रही और उनकी मौत हो गई है. हालांकि नॉर्थ कोरिया की तरफ से आधिकारिक तौर पर किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की गई थी.
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 8/12
किम के बारे में तब हलचल और पैदा हो गई जब धुर विरोधी दक्षिण कोरिया ने भी अमेरिकी चैनल सीएनएन पर उनके बारे में बयान दिया था. दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति की विदेश नीति मामलों की सलाहकार मून चंग इन ने सीएनएन से कहा, हमारी सरकार की स्थिति पहले वाली ही है. किम जोंग उन जिंदा हैं और पूरी तरह ठीक भी हैं.
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 9/12
किम जोंग उन की सेहत को लेकर चर्चा तब से शुरू हो गई थी जब वह अपने दादा के जन्मदिन के समारोह में शामिल नहीं हुए थे. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए के मुताबिक, किम जोंग 12 अप्रैल को आखिरी बार देखे गए थे.
Advertisement
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 10/12
कुल मिलाकर अब सभी अटकलों को खारिज करते हुए किम जोंग उन फिर से दिख गए हैं. दुनियाभर की मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. स्थिति ये थी कि किम जोंग के उत्तराधिकारी के बारे में भी चर्चा होने लगी थी. 

(Photos: @nknewsorg)
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 11/12
इन सबके बावजूद भी कुछ सवाल हैं जो कि लोग पूछ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतने दिन नहीं दिखने के कारण किम जोंग उन के बारे में ऐसी अफवाहें उड़ना स्वाभाविक हैं. इतने दिन तक किम कहां थे, यह बड़ा सवाल है.
किम जोंग उन को लेकर सभी अफवाहें खारिज, सामने आए, तस्वीरें वायरल
  • 12/12
हालांकि किम जोंग उन ऐसे शासक हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वो जो फैसला कर लेते हैं उस पर अडिग रहते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किम जोंग उन की आने वाली प्रतिक्रियाएं क्या होंगी और कैसी होंगी.
Advertisement
Advertisement