scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

किम जोंग को सता रहा डर, इस वजह से स्किनी जींस, हेयरस्टाइल पर लगाया प्रतिबंध

Kim Jong un
  • 1/5

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन अपने अजीबोगरीब फैसले और अमेरिका से सीधी टक्कर लेने के लिए जाने जाते हैं. अब किम उम जोंग ने अपने देश के लोगों पर एक और फैसला थोप दिया है. किम जोंग उन को डर है कि देश के युवा पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव में आ रहे हैं इसलिए उन्होंने उत्तर कोरिया में मुलेट हेयरस्टाइल और स्किनी जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

Kim Jong un
  • 2/5

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का मानना है कि पश्चिमी संस्कृति उत्तर कोरियाई लोगों के पतन का कारण बन सकती है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी अखबार ने दावा किया है कि किम जोंग उन को लगता है कि अगर 'पूंजीवादी जीवन शैली के प्रभाव' को रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया तो देश 'एक कमजोर दीवार की तरह' ढह जाएगा.

Kim Jong un
  • 3/5

बता दें कि अब जो लोग उत्तर कोरिया में पश्चिमी फैशन के नाम पर कानून की धज्जियां उड़ाते और रंग-बिरंगे या नुकीले बाल रखते पाए गए उन्हें  किम जोंग-उन द्वारा बनाए गए कानूनों के तहत श्रम शिविरों में भेजा जाएगा. इसके अलावा जो युवा कोई आभूषण पहनने के लिए अपने चेहरे पर छेद करवाएंगे उन्हें भी कठोर सजा का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
Kim Jong un
  • 4/5

उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के स्वामित्व वाले अखबार रोडोंग सिनमुन ने गुरुवार को लिखा, 'इतिहास हमें एक महत्वपूर्ण सबक सिखाता है कि देश कमजोर हो सकता है और अंततः अपनी आर्थिक और रक्षा शक्ति की परवाह किए बिना एक नमीयुक्त दीवार की तरह ढह सकता है. यदि हम ऐसा नहीं चाहते तो हमारी अपनी जीवन शैली को थामे रहो.'

Kim Jong un
  • 5/5

लेख में आगे लिखा गया है कि, 'हमें पूंजीवादी जीवन शैली के ज़रा भी संकेत से सावधान रहना चाहिए और उनसे छुटकारा पाने के लिए संघर्ष करना चाहिए.' रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया में कोई भी युवा कानूनों के तहत स्वीकृत 15 हेयरस्टाइल में से किसी को भी चुन सकता है.

Advertisement
Advertisement