scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

1 साल बाद सामने आईं किम जोंग की पत्नी... कहां थीं, क्या कर रही थीं?

Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 1/9

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की पत्नी एक साल के बाद लोगों के सामने आई हैं. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मीडिया में किम जोंग की पत्नी की अनुपस्थिति को लेकर खबरें आई थीं. किम जोंग की पत्नी री सोल जू उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग-2 की बर्थ एनिवर्सिरी पर आयोजित एक संगीत समारोह में पति किम जोंग उन के साथ नजर आईं. (फोटोः रॉयटर्स)

Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 2/9

री सोल जू (Ri Sol Ju) एक साल बाद सार्वजनिक तौर पर लोगों के सामने आई हैं. री सोल जू की लंबी अनुपस्थिति ने कई तरह की अफवाहों को जन्म दिया था. उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोग-2 के जन्मदिवस के डे ऑफ द शाइनिंग स्टार इन नॉर्थ कोरिया (Day of Shining Star in North Korea) के तौर पर मनाया जाता है. (फोटोःगेटी)  

Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 3/9

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी KCNA ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि किम जोंग उन जब अपनी पत्नी री सोल जू (Ri Sol Ju) के साथ ऑडिटोरियम में आए तो वहां तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई पड़ने लगी. कई लोग तो हुर्रे-हुर्रे बोल रहे थे. दोनों का स्वागत पीपल आर ऑप अ सिंगल माइंड (People Are of A Single Mind) गाने से किया गया. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 4/9

किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू (Ri Sol Ju) के सार्वजनिक तौर पर दिखाई देने की घटना को कोरिया के सबसे बड़े अखबार Rodong Sinmun ने फ्रंट पेज पर खबर छापी है. साथ ही दोनों पति-पत्नी की बड़ी सी तस्वीर भी लगाई है. (फोटोःगेटी)  

Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 5/9

माना जा रहा है कि 32 वर्षीय री सोल जू (Ri Sol Ju) कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से आइसोलेशन में डाल दी गई थीं. न तो वो कहीं जा रही थीं. न ही अपने पति के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल हो रही थीं. उन्होंने पिछले एक साल में किसी अन्य देश की यात्रा भी नहीं की है. वो कहां थीं इसका पता किसी को नहीं है. जनवरी में री सोल जू को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें उड़ी थीं. (फोटोःगेटी)  

Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 6/9

री सोल जू (Ri Sol Ju) के बारे में पहली खबर साल 2012 में आई थी. उनके पति किम जोंग उन के शासक बनने के करीब छह महीने बाद. री सोल जू (Ri Sol Ju) के बारे में पहली जानकारी KCNA ने ही दुनिया को दी थी. उसके बाद से सरकारी समाचार एजेंसी की खबरों में उनका री सोल जू (Ri Sol Ju) का नाम 200 बार से ज्यादा आ चुका है. (फोटोःगेटी)  

Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 7/9

पिछले एक साल से री सोल जू (Ri Sol Ju) की अनुपस्थिति को लेकर KCNA ने भी कुछ नहीं प्रकाशित किया. उत्तर कोरिया की सरकार या किम जोंग उन ने भी कभी री सोल जू के बारे में कुछ नहीं बताया. न ही ये बताया कि पिछले एक साल से री सोल जू (Ri Sol Ju) कहां थीं. (फोटोःरॉयटर्स)

Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 8/9

स्वतंत्र राजनीतिक विश्लेषक रैशेल मिनयंग ली कहती हैं कि हो सकता है कि री सोल जू (Ri Sol Ju) को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ हो. वो एक साल से खुद का इलाज करा रही हो. लेकिन उनके वापस आने से एक बात तो प्रमाणित हो गई कि वो भी किम जोंग उन के बनाए गए क्वारनटाइन नियमों का सख्ती से पालन कर रही हैं. इससे देश और दुनिया को सख्त संदेश जाएगा. (फोटोःगेटी)  

Kim Jong Un Wife Ri Sol Ju Reappears
  • 9/9

वहीं, दक्षिण कोरिया की जासूसी संस्था ने बताया कि री सोल जू (Ri Sol Ju) एक साल से अपने बच्चों को संभाल रही थीं. कोरोना वायरस की वजह से वो अपने बच्चों को सुरक्षित रखना चाहती थीं. इसलिए उन्हें न किसी ने देखा, न ही वो सार्वजनिक तौर पर सामने आईं. दक्षिण कोरिया की जासूसी संस्था ने आरोप लगाया है कि उत्तर कोरिया ने फाइजर की वैक्सीन से संबंधी जानकारियां चुराई हैं. क्योंकि उस देश में एक भी कोरोना केस नहीं है. (फोटोःगेटी)  

Advertisement
Advertisement
Advertisement