scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब सांप को जिंदा निगल गया किंग कोबरा, फोटो देख हो जाएंगे हैरान

King Cobra eating
  • 1/9

किंग कोबरा (King Cobra) की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है. आपने इस सांप द्वारा मनुष्यों को काटने के किस्से जरूर सुने होंगे, लेकिन क्या आपने किसी किंग कोबरा को दूसरे कोबरा सांप को खाते हुए देखा है? 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images) 
 

King Cobra eating
  • 2/9

आपको बता दें कि यह दुर्लभ घटना हकीकत में हुई है. जब एक किंग कोबरा सांप दूसरे किंग कोबरा सांप को निगल गया. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images) 

King Cobra eating
  • 3/9

फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर ने ये दुर्लभ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसके बाद उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग कोबरा द्वारा कोबरा को खाने की तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images) 

Advertisement
King Cobra eating
  • 4/9

फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन द्वारा शूट की गई तस्वीर में एक कोबरा जंगल में दूसरे कोबरा को खा रहा है. ऐसा नजारा निश्चित रूप से पहले कभी नहीं देखा गया होगा. परवीन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- एक किंग कोबरा एक दूसरे कोबरा खा रहा है. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images) 

King Cobra eating
  • 5/9

फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा कि इस किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus Hannah है. इसे ग्रीक से लिया गया है, जिसका अर्थ है "साँप खाने वाला". Hannah ग्रीक पौराणिक कथाओं में पेड़ पर रहने वाली अप्सराओं के नाम से लिया गया है. ये एकमात्र सांप है जो घोंसला बनाता है. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images) 

King Cobra eating
  • 6/9

परवीन के मुताबिक, किंग कोबरा अपने किंग जैसे व्यवहार के लिए चर्चा में है. एक और मजेदार तथ्य यह है कि उसके अधिकांश आहार दूसरे सांप ही होते हैं. यानी कि ये सांप दूसरे सांप को खा जाते हैं.

(फोटो क्रेडिट- Getty Images) 

King Cobra eating
  • 7/9

उनके इस ट्वीट पर हजारों लोगों ने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा- क्या शॉट है! स्टेडियम से बाहर! वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि नहीं, विषैला सांप पेट में जहर को आसानी से तोड़ सकता है, साथ ही वे प्रतिरक्षा भी करते हैं. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images) 

King Cobra eating
  • 8/9

एक और यूजर ने कहा कि सर, मैंने ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी. ये आपकी अब तक की बेस्ट फोटो है. वहीं एक यूजर ने कहा कि उसे आज पहली बार पता चला कोबरा भी कोबरा को खा जाता है. 

(फोटो क्रेडिट- Getty Images) 

King Cobra eating
  • 9/9

गौरतलब है कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है और आम तौर पर अपनी प्रजाति सहित अन्य सांपों का शिकार करता है. यह शायद ही कभी छिपकलियों जैसे कशेरुकियों का शिकार करता हो. किंग कोबरा को 2010 से IUCN रेड लिस्ट में डाला गया था. 
 

(फोटो- @ParveenKaswan) 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement