scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कुत्ते ने बिल्ली के बच्चे को पिलाया दूध, अनोखा वीडियो वायरल

kitten feed milk from dog in Nigeria
  • 1/5

कुत्ते बिल्ली की लड़ाई और दुश्मनी के बारे में तो हमेशा से सुनते आ रहे हैं. अपने मोहल्ले, कॉलोनी या घर में इनकी लड़ाई भी देखी होगी. इसके बावजूद इन दो दुश्मन जीवों के बीच प्यार भरे संबंध का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर कोई भी हैरान हो जाएगा. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक बिल्ली का बच्चा एक फीमेल डॉग का दूध पी रहा है. (फोटोःरॉयटर्स)

kitten feed milk from dog in Nigeria
  • 2/5

ये वीडियो नाइजीरिया के किसी गांव का है. इसमें फीमेल डॉग जमीन पर लेटी है. उसके गले में काले रंग का पट्टा पड़ा है. बिल्ली का बच्चा उसका दूध पी रहा है. बिल्ली के बच्चे की इस हरकत से कुत्ते को कोई परेशानी नहीं है. वह बिल्ली को कुछ नहीं कर रही है.  ऐसा अनूठा वीडियो देख कर सभी अचंभित है. (फोटोःरॉयटर्स)

kitten feed milk from dog in Nigeria
  • 3/5

ये वायरल वीडियो समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. 32 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोग कुत्ते और बिल्ली को घेरे हुए हैं. कुछ उनका वीडियो बना रहे हैं. आसपास के लोग इन नजारे को अचरज भरी निगाहों से देख रहे हैं. (फोटोःरॉयटर्स)

Advertisement
kitten feed milk from dog in Nigeria
  • 4/5

वीडियो के शेयर होने के बाद ये बहुत तेज़ी से वायरल हुआ. अब तक 383.5k से ज्यादा व्यूज और 2k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर रिट्वीट करके कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. जैसे- डॉगी के बच्चे कहां हैं? डॉगी इतनी थकी क्यों है? बिल्ली के बच्चे की मां कहां है? वहीं कुछ लोग इस नजारे की तारीफ भी कर रहे हैं. (फोटोःरॉयटर्स)

kitten feed milk from dog in Nigeria
  • 5/5

इंटरनेट पर भी इस वीडियो को सराहा गया और इस पर यूजर्स ने कमेंट करके अपना रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा - ये बहुत सुंदर है, हम मनुष्यों को भी विनम्र होना चाहिए. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि आशा है इन दोनों सुंदर और महान प्राणियों की अच्छी देखभाल की जा रही होगी. (फोटोःरॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement