scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, सोने की कैंची से काटे ग्राहक के बाल

लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, सोने की कैंची से काटे ग्राहक के बाल
  • 1/6
लॉकडाउन के कारण करीब 3 महीने बाद महाराष्ट्र में सैलून और ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की अनुमति मिल गई है. सरकार से इजाजत मिलने के बाद कोल्हापुर में एक सैलून के मालिक ने अपने पहले ग्राहक के बाल को काटने के लिए सोने की कैंची का इस्तेमाल किया. (सांकेतिक तस्वीर)
लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, सोने की कैंची से काटे ग्राहक के बाल
  • 2/6
बता दें कि 'मिशन बिगिन अगेन' के तहत महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में कुछ ढील दी है जिसके बाद 28 जून से नाई की दुकानों और सैलूनों को खोलने की अनुमति मिली है.
लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, सोने की कैंची से काटे ग्राहक के बाल
  • 3/6
सरकार से इजाजत मिलने की खुशी में कोल्हापुर में सैलून के मालिक रामभाऊ संकपाल ने अपने पहले ग्राहक के बाल काटने के लिए सोनी की कैंची की व्यवस्था की. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, सोने की कैंची से काटे ग्राहक के बाल
  • 4/6
उन्होंने कहा, लॉकडाउन के कारण तीन महीने से ज्यादा समय तक सैलून बंद रहे जिससे हमारा व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सैलून मालिक और कर्मचारियों को इस दौरान बुरी स्थिति से गुजरना पड़ा है लेकिन अब एक बार फिर सैलून खुल जाने से वो बेहद खुश हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, सोने की कैंची से काटे ग्राहक के बाल
  • 5/6
संकपाल ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब हो जाने की वजह से कई सैलून मालिकों ने अपनी जान दे दी. उन्होंने कहा कि हम इस बुरी स्थिति से निपटने में कामयाब रहे इसलिए खुशी में अपने पहले ग्राहक के बाल सोने की कैंची से काटे. (सांकेतिक तस्वीर)
लॉकडाउन के बाद खुला सैलून, सोने की कैंची से काटे ग्राहक के बाल
  • 6/6
सोने की कैंची को लेकर उन्होंने कहा कि वो बीते कई सालों से इसी व्यवसाय में हैं और अपने बचत के पैसों से उन्होंने 10 तोला सोने की एक जोड़ी कैंची खरीदी हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement