scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिम्बा के गाने पर जमकर थिरकीं दादी, 93वें जन्मदिन का मनाया जश्न

सिम्बा के गाने पर जमकर थिरकीं दादी, 93वें जन्मदिन का मनाया जश्न
  • 1/5
कोलकाता की 93 वर्षीय दादी के जन्मदिन के जश्न का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दादी बॉलीवुड के एक गाने पर नाचती हुई नजर आती हैं. इस वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं.
सिम्बा के गाने पर जमकर थिरकीं दादी, 93वें जन्मदिन का मनाया जश्न
  • 2/5
93 वर्षीय दादी का ये वीडियो उनके पोते गौराव साहा ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी अपने जन्मदिन का जश्न जमकर मना रही हैं. जब उनका परिवार उन्हें डांस के लिए कहता है तो वह खुशी-खुशी डांस करना शुरू कर देती हैं.

सिम्बा के गाने पर जमकर थिरकीं दादी, 93वें जन्मदिन का मनाया जश्न
  • 3/5
वीडियो में अपने जन्मदिन के जश्न का आनंद लेते हुए, 93 वर्षीय दादी को अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिम्बा' के एक साउंडट्रैक में नाचती हुई नजर आती हैं. साथ ही परिवार के सदस्य भी उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आते हैं.
Advertisement
सिम्बा के गाने पर जमकर थिरकीं दादी, 93वें जन्मदिन का मनाया जश्न
  • 4/5
जानकारी के मुताबिक, साहा परिवार ने दादी के 93वें जन्मदिन को मनाने के लिए काफी तैयारियां की थीं. वीडियो में साहा परिवार के सदस्य रंगीन गुब्बारे, टोपी और एक चॉकलेट केक के साथ दादी का जन्मदिन मनाते हुए दिखते हैं. दादी भी सुनहरी टोपी, एक सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी और हार पहने हुए दिख रही हैं.
सिम्बा के गाने पर जमकर थिरकीं दादी, 93वें जन्मदिन का मनाया जश्न
  • 5/5
उनके पोते गौरव ने जन्मदिन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'प्यारी थम्मा का 93वां जन्मदिन'. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4400 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है और 6.6 लाख बार देखा जा चुका है. लोगों ने दादी की लंबी उम्र की कामना करते हुए दादी पर अपने प्यार की बौछार की है.
Advertisement
Advertisement