जानकारी के मुताबिक, साहा परिवार ने दादी के 93वें जन्मदिन को मनाने के लिए काफी तैयारियां की थीं. वीडियो में साहा परिवार के सदस्य रंगीन गुब्बारे, टोपी और एक चॉकलेट केक के साथ दादी का जन्मदिन मनाते हुए दिखते हैं. दादी भी सुनहरी टोपी, एक सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी और हार पहने हुए दिख रही हैं.