कोरोना वायरस का डर और लॉकडाउन के बीच देशभर से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. ये मजदूर पैदल बिना खाये-पिये निकल पड़े हैं अपनी मंजिल अपने गांव पहुंचने के लिए. इस दौरान रास्ते में इन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसी एक कहानी है मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा की रहने वाली एक गर्भवती महिला की. जिसने रास्ते में बेहद ही मुश्किल स्थिति में बच्चे को जन्म दिया.
(Photo Aajtak)