जान हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी निभाने वाली एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी निभाते हुए NO ENTRY में प्रवेश कर रहे ट्रक को रोक लिया. लेडी कॉन्स्टेबल ने बिना किसी संसाधन के केवल अपने बुलंद हौंसलों के बलबूते पर ट्रक के सामने स्कूटी खड़ी कर दी. ट्रक के सामने स्कूटी और अकेली महिला पुलिसकर्मी को खड़ा देख ड्राइवर के भी हाथ-पांव फूल गए. यह मामला मध्य प्रदेश के गुुुुना जिलेे का है. (गुना से विकास दीक्षित की रिपोर्ट)
दरअसल, राजस्थान का एक ट्रक नो एंट्री जोन में प्रवेश कर गया था. बुधवार शाम को लगभग 7 बजे नो एंट्री जोन में दाखिल हुए ट्रक RJ06 GC 3939 को ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक ने जानबूझकर ट्रक को नहीं रोका.
महिला पुलिसकर्मी ने अपनी स्कूटी लेकर ट्रक का पीछा किया और कुछ दूर जाकर बीच बाजार में ट्रक को रोक लिया. पुलिसकर्मी रुक्मणि ने ट्रक के सामने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी.
महिला पुलिसकर्मी की निडरता देख कर आसपास खड़े लोग भी हैरान रह गए. ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ रुक्मणी ने ट्रक चालक से दस्तावेज़ दिखाने की मांग की लेकिन ड्राइवर ने उसे दस्तावेज़ नहीं दिए. ड्राइवर, महिला पुलिसकर्मी को धमकाता रहा लेकिन ड्यूटी के जुनून में रुक्मणि ने रास्ते से स्कूटी नहीं हटाई.