अमेरिका के लास वेगास के होटल और रिसॉर्ट में फायरिंग की गई है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. कई घायल हुए हैं. फायरिंग की घटना लास वेगास स्ट्रिप पर चल रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हुई. इस दौरान यहां पर पोकर प्लेयर डैन बिल्जेरियन भी मौजूद. एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वे भागते हुए नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं डैन बिल्जेरियन...
वीडियो में डैन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने आंखों से एक लड़की के सिर में गोली लगते देखा.
डैन बिल्जेरियन एक लोकप्रिय शख्स हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 22 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्हें इंस्टाग्राम किंग भी कहा जाता है.
डैन बिल्जेरियन इंस्टाग्राम की फोटोज में ग्लैमरस लाइफ जीते नजर आते हैं.
फोटोज में डैन बिल्जेरियन के आसपास अक्सर कई महिलाएं नजर आती हैं. डैन ने लिखा है कि उनकी जिंदगी प्ले फाउंडर ह्यू हेफनर से प्रभावित रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रिच लाइफस्टाइल के साथ जीने वाले डैन बिल्जेरियन का लास वेगास में भी घर है जिसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपये है.
डैन पोकर खेलकर करोड़ो की कमाई करते हैं.
वह अपने बेडरूम में महंगी पिस्टल्स से लेकर शॉटगन तक रखते हैं.