श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी की जुलाई 2017 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. समारोह में जो भी मेहमान पहुंच रहे थे. सीट पर माधवी को बैठा देख हैरान हो रहे थे. बाद में उन्हें पता चला कि यह तो माधवी की सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति है. माधवी की इच्छा थी कि उनका एक बहुत सुंदर सा घर बने और अब 3 साल बाद राजधानी बेंगलुरु के एक कलाकार श्रीधर मूर्ति की मदद से उन्होंने वो सपना सच कर लिया जो बरसों पहले दोनों, पति और पत्नी ने साथ देखा था.
(Photo ANI)