उत्तर प्रदेश के मुरादाबद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक वकील को पकड़कर इमाम समेत कुछ लोगों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि वह लोगों को CAA के पक्ष में समझा रहा था. इतना ही नहीं लोगों ने उसे पहले पीटा फिर उसका सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया.
2/5
मामला, मुरादाबद के थाना मूढापांडे स्थित सिरसखेड़ा का है, यहां के रहने वाले वकील इदरीस अहमद ने मस्जिद के इमाम सहित CAA का विरोध कर रहे कुछ लोगों को इसके बारे में समझाना चाहा. आरोप है कि समझने की बजाय उन लोगों ने वकील पर ही हमला बोल दिया.
3/5
इदरीस अहमद ने शिकायत पत्र में बताया कि सिरसखेड़ा की चांद मस्जिद के इमाम अनीस मियां CAA, NRC जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रहे थे. जब वकील ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और CAA के बारे में समझाया तो उसे लोगों ने पीट डाला.
Advertisement
4/5
इमाम अनीस मियां ने 13 जनवरी को कुछ लोगों के साथ मस्जिद के ठीक सामने स्थित उनके घर पहुंचे. फिर उनके और उनके बेटे खाकान के साथ मारपीट की. इसके बाद वकील इदरीस का हुक्का पानी बंद करते हुए पूरे परिवार सहित सामाजिक व धार्मिक बहिष्कार भी कर दिया.
5/5
मामला थाने तक पहुंच गया. मामले की पंचायत भी बैठाई गई है. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस प्रकरण की गहनता से जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.