scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UP: घर में घुसे तेंदुए ने दो लोग किए घायल, पकड़ने आई टीम तो हुआ 'गायब'

Leopard attack
  • 1/7

उत्तर प्रदेश के हरदाई जिले में रविवार को पूरे दिन तेंदुए की दहशत रही. यहां एक घर में घुसे तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. घर में कई लोग मौजूद थे. तेंदुए की दहशत की वजह से ये लोग घर में फंस गए. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद तेंदुए की तलाश शुरू की गई, लेकिन न जाने तेंदुआ चकमा देकर कहां निकल गया. 
 

Leopard attack
  • 2/7

हरदाई जिले के सांडी कस्बे में तेंदुए ने आतंक मचा दिया. पूरे दिन लोग अपने घरों में कैद रहे. यहां के रहने वाले सुनील कुमार के घर में तेंदुआ बगल वाले घर से होते हुए प्रवेश कर गया. तेंदुए के आने की आहट भी उन्हें सुनाई नहीं दी. तेंदुए ने घर में मौजूद दो लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. 

Leopard attack
  • 3/7

तेंदुए के हमले से घर में मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. घर के सदस्य जान बचाने के लिए भागने लगे. इस दौराना तेंदुआ वहां से ​न जाने कहां गायब हो गया. हालांकि मकान में उसकी मौजूदगी की वजह से पूरा परिवार डर से कांप रहा था. इस दौरान आस पास के रहने वाले लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. 

Advertisement
Leopard attack
  • 4/7

घर की खिड़कियों से झांक रहे लोगों को तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया. जिस घर में तेंदुआ घूम रहा था, उस घर के लोगों को लोग चिल्ला कर बताते हुए आगाह भी कर रहे थे. काफी देर तक तेंदुआ इस घर में उछल कूद करते हुए देखा गया. इसके बाद लोगों ने तुरंत ही जानकारी इलाका पुलिस को दे दी. 

Leopard attack
  • 5/7

सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. तेंदुए की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ वाइल्डलाइफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. हालांकि घर की बनावट ऐसी थी, कि तेंदुए को घर के अंदर से पकड़ना बेहद मुश्किल था. 

Leopard attack
  • 6/7

बगल के मकान से टीम के कुछ सदस्यों को सुनील कुमार के घर के ऊपरी हिस्से में भेजा गया. घर के ऊपरी हिस्से को खंगालने के बाद एक-एक करके वन विभाग और वाइल्डलाइफ की टीम के सदस्य मकान के निचले हिस्से में उतरे और मकान के अंदर तलाशी लेना शुरू कर दिया. 

Leopard attack
  • 7/7

टीम ने मकान को पूरी तरह खंगाल डाला, लेकिन तेंदुआ नहीं  मिल सका. इसके बाद मध्य रात्रि के बाद दो बजे तक तेंदुए को पकड़ने का ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन तेंदुआ नहीं मिल सका. जिसके बाद वाइल्ड लाईफ की टीम बैरंग वापस लौट गई. वहीं वन विभाग की टीमें इलाके में तेंदुए को लेकर सतर्क हैं. 

Advertisement
Advertisement