साउथ अफ्रीका के एक रेस्टोरेंट में तेंदुआ घुस आया. रेस्टोरेंट में तेंदुए को खुला घूमता देख लोगों के होश उड़ गए. यह घटना अफ्रीका के म्पुमलंगा में सिंगिता एबोनी लॉज में हुई. सिंगिता एबोनी लॉज ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तेदुंआ रेस्टोरेंट के लाउंज में बड़े आराम से टहल रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रेस्टोरेंट में मौजूद एक गेस्ट ने अपने मोबाइल में कैद किया था.
तेंदुआ रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से अंदर आता है. इधर-उधर देखता है फिर बाहर की तरफ निकल जाता है. लोगों का कहना है कि इस तेंदुए को पहले भी लॉज के सामने नदी के किनारे झाड़ी में एक बुशबक को मारते हुए देखा गया था. लेकिन रेस्टरेंट में घुमते हुए उसने किसी पर कोई हमला नहीं किया. चुप-चाप निकल गया.
इस वीडियो को करीब 10 दिन पहले पोस्ट किया गया था. तब से लेकर अबतक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. 'वो डेक एरिया की तरफ जाने के लिए आगे बढ़ा और फिर धीरे से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए बाहर निकल गया.'