scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दो महिलाओं के किस करने पर भड़के तो होटल ने लोगों को निकाल दिया बाहर

america lesbian couple
  • 1/8

अमेरिका में एक होटल पूल में उस समय हंगामा मच गया जब एक लेस्बियन कपल को किस करते देख कुछ महिलाएं भड़क गईं. हालांकि इन महिलाओं का रवैया वहां मौजूद लोगों को पसंद नहीं आया और वहां मौजूद क्राउड ने इन महिलाओं को वहां से जाने के लिए मजबूर कर दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

america lesbian couple
  • 2/8

ये घटना अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर के किंप्टन सॉयर होटल में हुई थी. यहां मौजूद 5 महिलाओं ने इस लेस्बियन कपल के किस करने पर उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरु की थी. इन महिलाओं का दावा था कि ये कपल बच्चों के सामने किस कर रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

america lesbian couple
  • 3/8

हालांकि इस कपल में से एक महिला डोमिनिके ने केपीआईएक्स के साथ बातचीत में कहा कि वहां पर कई तरह के कपल बैठे हुए थे जिनमें से ज्यादातर श्वेत लोग थे. वे हर तरह की रोमांटिक गतिविधि में शामिल थे. ऐसे में इन महिलाओं का सिर्फ हमें टोकना साफ करता है कि ये महिलाएं हमें टारगेट कर रही थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
america lesbian couple
  • 4/8

दरअसल ये सभी महिलाएं डोमोनिके और उनकी पार्टनर के पास पहुंची और उन्हें किसिंग से मना करने लगीं. इसके अलावा उन्होंने सिक्योरिटी को भी बुला लिया था. हालांकि डोमोनिके और उनकी पार्टनर इन महिलाओं को नस्लभेदी और होमोफोबिक कहा. (फोटो क्रेडिट: Mass disturbance ट्विटर)

america lesbian couple
  • 5/8

वहां मौजूद क्राउड भी इन महिलाओं की आलोचना करने लगा. इसके बाद इन महिलाओं को वहां से निकलना पड़ा. वे जाते-जाते क्राउड को गालियां देते हुए और उन्हें मिडिल फिंगर दिखाते हुए जा रही थीं. इस घटना को आर्ट कालिगोस नाम के शख्स ने अपने कैमरे पर कैप्चर किया. (फोटो क्रेडिट: Mass disturbance ट्विटर)

america lesbian couple
  • 6/8


आर्ट का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वही इस होटल के प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- इस घटना का होमोफोबिया, नस्लवाद या किसिंग को लेकर कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल समस्या ये थी कि ये कपल छोटे बच्चों के सामने अनुचित हरकत कर रहा था. इसके चलते ही दिक्कतें होनी शुरू हुई थीं. (फोटो क्रेडिट: Mass disturbance ट्विटर) 

america lesbian couple
  • 7/8


वही इस घटना के बाद इस होटल के जनरल मैनेजर निकी कार्लसन ने कहा- होटल का मैनेजमेंट किसी भी तरह का भेदभाव या हिंसक व्यवहार बर्दाश्त नहीं करता है. होटल के पूल के पास कुछ गेस्ट्स में अनबन हो गई थी लेकिन इस मामले को सुलझा लिया गया है.  (फोटो क्रेडिट: Mass disturbance ट्विटर)

america lesbian couple
  • 8/8

उन्होंने आगे कहा कि किंप्टन हमेशा से ही एलजीबीटीक्यू समुदाय का समर्थक रहा है. कुछ समय पहले ही प्राइड महीने के दौरान ट्विटर पर प्राइड मंथ से जुड़े पोस्ट किए थे. इस घटना का ना तो किसी जेंडर और ना किसी नस्ल से कोई लेना-देना नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
 

Advertisement
Advertisement