scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मशहूर बार में महिलाओं ने किया किस तो बाउंसर ने उठाकर पटका!

girls kissing in bar
  • 1/8

माल्टा में दो महिलाएं उस समय हैरत में पड़ गईं जब एक नाइटक्लब में किस शेयर करने के चलते उन्हें बाउंसर्स ने जमीन पर पटक दिया और उनके साथ हिंसा भी की. इस लेस्बियन कपल ने अपने साथ हुई ज्यादती को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और कई लोगों ने इन महिलाओं को ऑनलाइन सपोर्ट भी दिया. (फोटो क्रेडिट: nordic bar फेसबुक)
 

girls kissing in bar
  • 2/8

फेसबुक पर पीड़ित महिला ने अपने इस भयावह अनुभव को लेकर पोस्ट लिखा है. सेलिन बाल्जेन गेरा नाम की इस महिला का कहना है कि वे अपने एक दोस्त के साथ सेंट जूलियन में स्थित नॉर्डिक बार गई थीं. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि हम वहां बैठे हुए थे और मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किस शेयर किया था.(फोटो क्रेडिट: nordic bar फेसबुक)
 

girls kissing in bar
  • 3/8

उन्होंने आगे लिखा- इसके बाद वहां कुछ बाउंसर्स आ गए और हमें बाहर भेजने की कोशिश करने लगे. लेकिन हमें पता नहीं था कि हमें क्यों निकाला जा रहा है. इसलिए हमने उनसे पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं लेकिन वे और भी ज्यादा हिंसक हो गए और हमें जमीन पर गिरा दिया गया. हम उनकी हरकत से शॉक में आ गए. (फोटो क्रेडिट: nordic bar फेसबुक)
 

Advertisement
girls kissing in bar
  • 4/8

गेरा ने इस पोस्ट में आगे कहा- उन्होंने हमें लात भी मारी और हम पर दबाव बनाए रखा कि हम नीचे लेटे रहें. मैं पहले भी इस बार में आ चुकी हूं लेकिन मैंने कभी भी इतना घटिया अनुभव नहीं झेला था. ये बाउंसर्स होमोफोबिया से ग्रस्त हैं. हम वहां शांति से अपना वक्त बिता रहे थे और इन्होंने हम पर हमला कर दिया.(फोटो क्रेडिट: nordic bar ट्विटर)
 

girls kissing in bar
  • 5/8

इस मामले में नॉर्डिक बार के बॉस ने टाइम्स ऑफ माल्टा के साथ बातचीत में कहा है कि इस मामले में हम अपनी तरफ से भी जांच कर रहे हैं और पुलिस के साथ मिलकर भी इस घटना की तफ्तीश की जा रही है. ये एक गंभीर मसला है. इस मसले को लेकर माल्टा गे राइट्स मूवमेंट (एमजीआरएम) भी एक्टिव हो गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

girls kissing in bar
  • 6/8

गे राइट्स मूवमेंट के प्रवक्ता का कहना था कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकर किसी भी तरह की हैरानी नहीं हो रही है. इस क्षेत्र में आधे से ज्यादा एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, खासतौर पर नाइटलाइफ में एक्टिव एलजीबीक्यूटी समुदाय के कई लोगों ने सुरक्षा के तौर पर इस क्षेत्र को खतरनाक बताया है. (फोटो क्रेडिट: nordic bar ट्विटर)

girls kissing in bar
  • 7/8


एमजीआरएम ने फेसबुक पोस्ट में भी इस घटना का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि पेसवाइल में स्थित नॉर्डिक बार कई बार विवादों में रहा है. हम अपने समुदाय के लोगों से अपील करेंगे कि जब तक ये बार एलजीबीटीक्यू समुदाय की सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है, तब तक इस जगह पर जाने से बचा जाए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

girls kissing in bar
  • 8/8

इस मामले में यूरोपियन पार्लियामेंट में माल्टा के सदस्य सायर इंग्रेगर ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि नॉर्डिक बार में जो कुछ भी हुआ, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. माल्टा में पिछले कुछ समय में होमोफोबिक हिंसा में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है और इस क्षेत्र के बार में मौजूद स्टाफ को बेहतर प्रशिक्षण देने की जरूरत है. (फोटो क्रेडिट: nordic bar ट्विटर)

Advertisement
Advertisement