भारत के कई हिस्सों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन दुनिया का एक शहर ऐसा भी है जहां लोग माइनस 63 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में रहने को मजबूर हैं. ये शहर है याकूत्स्क. रूस के इस शहर को आबादी वाली दुनिया की सबसे ठंडी जगह भी कहा जाता है. (फोटोज- Reuters)
याकूत्स्क में करीब 3 लाख लोग रहते हैं. सर्दियों के मौसम में यहां तापमान औसतन माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाता है. जबकि सबसे कम टेंपरेचर का रिकॉर्ड माइनस 63 डिग्री सेल्सियस का है.
सर्दियों के मौसम में यहां सबकुछ बर्फ से ढका मिलता है. इस शहर में खेती करने में भी दिक्कत आती है और यहां हवाईजहाज की उड़ान भी आसान नहीं है.
याकूत्स्क शहर मुख्यत: मछलियों पर निर्भर है. यहां के मार्केट में हर तरफ मछलियों की दुकान नजर आती है. खाने के अन्य सामान भी फ्रोजेन स्थित में होते हैं.
हालांकि, जानकारों का कहना है कि इस शहर पर ग्लोबल वार्मिंग का काफी असर पड़ रहा है. ऐसे में आने वाले वक्त में शहर में बर्फ पिघल सकते हैं और बर्बादी का सामना करना पड़ सकता है.