scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मातम में बदलीं खुशियां! शादी में गिरी आकाशीय बिजली, 17 लोगों की मौत

Lightning At Wedding
  • 1/8

बांग्लादेश में एक शादी समारोह (Wedding Party) में आकाशीय बिजली (Bangladesh Lightning) ने ऐसा कहर ढाया कि पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. 

(सांकेतिक फोटो- एपी) 

Lightning At Wedding
  • 2/8

ये हादसा बांग्लादेश के चपैनवाबगंज (Chapainawabganj) जिले के शिबगंज में हुआ. यहां नदी में तैरती नावों पर एक शख्स की शादी की पार्टी चल रही थी. पार्टी में सैकड़ों लोग आए हुए थे. हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था और लोग एंजॉय कर रहे थे. 

(सांकेतिक फोटो- एपी) 

Lightning At Wedding
  • 3/8

लेकिन इसी बीच मौसम खराब हो जाता है और बारिश होने लगती है. बारिश से बचने के लिए और शेल्टर लेने के लिए लोग नाव छोड़कर नदी के किनारे की ओर जाने लगते हैं. इसी बीच वे प्राकृतिक आपदा का शिकार हो जाते हैं. 

(सांकेतिक फोटो- एपी) 

Advertisement
Lightning At Wedding
  • 4/8

दरअसल, बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. कुछ ही सेकेंड में देखते ही देखते 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती है. यही नहीं आकाशीय बिजली से झुलसने के बाद कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं. 

(सांकेतिक फोटो- एपी) 

Lightning At Wedding
  • 5/8

कुछ ही सेकेंड में आसमानी आफत ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. हादसे में दूल्हा भी घायल हो गया. शहर के एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग नदी में आंधी- बारिश से बचने के लिए नाव छोड़कर किनारे आए थे, तभी बिजली गिर गई. 

(सांकेतिक फोटो- पीटीआई) 

Lightning At Wedding
  • 6/8

जिस वक्त ये हादसा हुआ दुल्हन शादी की पार्टी में नहीं थी. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, चपैनवाबगंज में कुछ सेकंड के भीतर कई बार आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई. 

(सांकेतिक फोटो- पीटीआई) 

Lightning At Wedding
  • 7/8

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हर साल बिजली गिरने से सैकड़ों लोग मारे जाते हैं. इस साल फिर भीषण मानसूनी तूफान ने दस्तक दे दी है. बीते दिनों कॉक्स बाजार (Cox Bazar) के दक्षिणपूर्वी जिले में एक हफ्ते की मूसलाधार बारिश में छह रोहिंग्या शरणार्थियों सहित करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी. 

(सांकेतिक फोटो- पीटीआई) 

Lightning At Wedding
  • 8/8

एक आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2016 में बिजली गिरने से 200 से अधिक मौतें हुईं, मई में एक ही दिन में 82 लोगों की मौत हुई. कुछ विशेषज्ञों का कहना है बांग्लादेश में सैकड़ों हजारों ताड़ के पेड़ लगाने के साथ वनों की कटाई ने मृत्यु की संख्या में वृद्धि की है. 

(सांकेतिक फोटो- पीटीआई) 

Advertisement
Advertisement