अमेरिका में इस समय आफत ही आफत है. कोरोना के बीच कैलिफोर्निया में तूफान आया. इस दौरान पिछले 72 घंटे में 11 हजार बार आसमानी बिजली गिरी. इसकी वजह से 367 जगहों पर आग लग गई. हजारों लोग अपने घर छोड़कर भाग गए. दर्जनों घर, गाड़ियां, स्पीड बोट्स जलकर खाक हो चुके हैं. आसमानी बिजली की वजह से लगी आग में से कुछ ने विकारल रूप धर लिया है. (फोटोः रॉयटर्स)