scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैंपिंग के लिए जंगल गए शख्स के टेंट में अचानक घुस आया शेर और ...Video

lion
  • 1/6

सोचिए आप जंगल में कैंपिंग करने गए हों और रात में अचानक वहां एक शेर आ धमके तो आपकी क्या हालत होगी. कुछ ऐसा ही हुआ बोत्सवाना में, जहां सिनेमैटोग्राफर रॉबर्ट हॉफमेयर अपने बहनोई के साथ कुछ शूट कर रहे थे. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

lion
  • 2/6

वहां उनका सामने एक ऐसे दृश्य से हुआ जिसे देखकर कोई भी डर सकता है. उनके कैंपिंग टेंट के अंदर एक शेर आ धमका. रॉबर्ट हॉफमेयर की कलगाडी ट्रांसफ्रंटियर पार्क में कैंप की पहली रात के बाद, जब वे सुबह होने से पहले उठे, तो उन्होंने अपने टेंट के पास एक शेर को मंडराते देखा.

lion
  • 3/6

रॉबर्ट हॉफमेयर ने बताया कि उस वक्त "लगभग 6 बजे थे और अंधेरा बना हुआ था, हम ब्रश करते हुए कॉफी बना रहे थे. जब मैंने ऊपर देखा तो शेर की आंखें मेरे टॉर्च की रोशनी से चमक उठी.

Advertisement
lion
  • 4/6

उन्होंने बताया कि मैंने अपने बहनोई को तुरंत कार में बैठने के लिए कहा. अंदर सुरक्षित होने के बाद, उन्होंने टेंट के पास मंडरा रहे शेर का वीडियो बनाना शुरू किया. जो वीडियो उन्होंने शेयर की है उसमें शेर उनके तंबू का चक्कर लगाते और उनकी चीजों की जांच करते हुए साफ तौर देखा जा सकता है.

lion
  • 5/6

उन्होंने बताया कि शेर ने टेंट कें अंदर घुसकर तकिए की जगह मेरे स्लीपिंग बैग का स्वाद लेने का फैसला किया, जो मेरे लिए मनोरंजक था, इसलिए हमने कार स्टार्ट की और टेंट की ओर चले गए जिससे शेर स्लीपिंग बैग को छोड़ कर वहां से थोड़ा हट गया, उन्होंने कहा कि शेर स्वस्थ्य था और बिल्कुल भी आक्रामक नहीं दिख रहा था, वह बस टेंट को लेकर जिज्ञासु था.

lion
  • 6/6

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद, शेर ने एक कैंपिंग कुर्सी पकड़ ली और उसे चबाने के लिए झाड़ियों में भाग गया. अंततः वो कुर्सी से ऊब गया और अंधेरे में जंगल की तरफ चला गया.

यहां देखिए वीडियो

 

Advertisement
Advertisement