scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

साढ़े 7 करोड़ में बिक रहे हैं मेसी के आंसू, जिस टिशू से पोछी आंख उसकी हो रही नीलामी

Messi
  • 1/7

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बीते दिनों उस समय फुटबॉल जगत को चौंका दिया था जब उन्होंने बार्सिलोना को अलविदा कह दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार्सिलोना से अलग होने के ऐलान के साथ ही मेसी भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे. (तस्वीर - Lionel Messi)

Messi
  • 2/7

उनका यह फैसला वास्तव में मेसी के सभी प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक क्षण था. अब, इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई  जो आपको हैरान कर सकती है. यह खबर उस टिशू पेपर के बारे में है जिससे मेसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बार-बार अपने आंसू पोंछ रहे थे. (तस्वीर - Lionel Messi)
 

Messi
  • 3/7

जी हां, अब मेसी के इस्तेमाल किए गए इस टिशू पेपर को नीलाम करने का फैसला लिया गया है. Meikeduo नाम की वेबसाइट पर इसकी नीलामी की जाएगी जिसकी कीमत एक करोड़ डॉलर रखी गई है. भारतीय मुद्रा में अगर बात करें तो इसकी कीमत 7,44,44,550 रुपये होगी. (तस्वीर - Lionel Messi)
 

Advertisement
Messi
  • 4/7

गल्फ टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी द्वारा इसे डस्टबिन में फेंकने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा टिशू को एकत्रित किया गया था. उस व्यक्ति ने तब इसे बेचने के लिए कई लोकप्रिय वेबसाइटों पर विज्ञापन डाले थे और ऊंची कीमत की मांग की गई थी. (तस्वीर - Lionel Messi)

Messi
  • 5/7

बता दें की मेसी ने 8 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. बार्सिलोना क्लब के साथ अपने 21 साल के सफल करियर के बाद उन्होंने स्पेनिश फुटबॉल क्लब से खुद को अलग करने का ऐलान किया था.  प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही मेसी रोते हुए भी नजर आए थे. उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो ने उनको आंसू पोछने के लिए एक टिशू पेपर दिया था. हालांकि इस दौरान उन्हें भी अंदाजा नहीं होगा कि उनका इस्तेमाल किया हुआ टिशू पेपर नीलाम होगा. (तस्वीर - Lionel Messi)

Messi
  • 6/7

स्पोर्ट बाइबिल के अनुसार, विज्ञापन अभी भी अंतरराष्ट्रीय नीलामी वेबसाइट पर लाइव है और इसे अभी तक बेचा नहीं गया है. कैप्शन में लिखा गया है कि मेसी के इस कीमती टिशू में उनकी "जेनेटिक सामग्री" है, इसलिए, संभावित खरीदारों को पता होना चाहिए कि उनके डॉलर के बदले में, उन्हें उनके जीन मिलेंगे, जो मेसी की तरह ही किसी अन्य फुटबॉलर को "क्लोन" करने में उनकी मदद कर सकते हैं. (तस्वीर - Lionel Messi)

Messi
  • 7/7

बार्सिलोना से अलग होने के बाद मेसी ने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ दो साल का अनुबंध किया है. अनुबंध को समय अवधि  पूरा होने से पहले ही आगे बढ़ाने की संभावना है. बता दें कि मेसी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी करते हैं, जिसने हाल ही में इस साल कोपा अमेरिका कप जीता था. (तस्वीर - Lionel Messi)

Advertisement
Advertisement