लायन सफारी इटावा में रह रही शेरनी जेसिका के तीन शावक- भरत, रूपा और सोना एक साल के हो गए. सफारी में तीनों शेरों का जन्मदिन मनाया गया. इस खास मौके पर मीटकेक काटा गया, जिसे खाने के लिए उन्हें परोसा गया. सफारी डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि, जल्द ही लायन सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी. इसकी तैयारी चल रही है.
(Photo Aajtak)