scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मीटकेक काटकर मनाया भरत, रूपा और सोना का पहला बर्थडे

मीटकेक काटकर मनाया भरत, रूपा और सोना का पहला बर्थडे
  • 1/5
लायन सफारी इटावा में रह रही शेरनी जेसिका के तीन शावक- भरत, रूपा और सोना एक साल के हो गए. सफारी में तीनों शेरों का जन्मदिन मनाया गया. इस खास मौके पर मीटकेक काटा गया, जिसे खाने के लिए उन्हें परोसा गया.  सफारी डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि, जल्द ही लायन सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी. इसकी तैयारी चल रही है.

(Photo Aajtak)
मीटकेक काटकर मनाया भरत, रूपा और सोना का पहला बर्थडे
  • 2/5
नियम के अनुसार एक साल बाद शेरनी से उसके बच्चों को अलग कर दिया जाता है इसलिए भरत, रूपा और सोना को अलग कर दिया गया है. फिलहाल इन्हें अभी लायन सफारी में ही साथ-साथ रखा गया है उसके एक माह बाद अलग शिफ्ट कर दिया गया जाएगा. मां के साथ रह रहे तीनों शावक को शेरनी जेसिका ने 26 जून 2019 को जन्म दिया था.

(Photo Aajtak)
मीटकेक काटकर मनाया भरत, रूपा और सोना का पहला बर्थडे
  • 3/5
लायन सफारी इटावा में गुजरात के शेर लाए गए थे. लेकिन मौसम अनुकूल न होने की वजह से कई शेरों की बीमारी के चलते मौत हो गई थी.  उन्हीं में से एक शेरनी जेसिका ने पिछले साल 2019 में 26 जून को 4 शावकों को जन्मदिन दिया था.  जिसमें से 1 शावक की कुछ ही दिनों बाद मौत हो गई थी. जीवित शावकों के नाम भरत, रूपा व सोना हैं.  शुक्रवार को तीनों का पहला जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया.

(Photo Aajtak)
Advertisement
मीटकेक काटकर मनाया भरत, रूपा और सोना का पहला बर्थडे
  • 4/5
इस समय सफारी पार्क में 18 शेर और शेरनी हैं. हालांकि पर्यटकों के लिए अभी इटावा सफारी पार्क में लॉयन सफारी नहीं खोली गई. लॉकडाउन के बाद सफारी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. अब सफारी पार्क खोलने की तैयारी चल रही है. अब लोगों को पहले से कहीं ज्यादा शेर और शेरनी यहां पर नजर आएंगे.

(Photo Aajtak)
मीटकेक काटकर मनाया भरत, रूपा और सोना का पहला बर्थडे
  • 5/5
डारेक्टर वीके सिंह ने कहा कि, जेसिका के तीनों बच्चे भरत, रूपा और सोना आज एक साल के हो गए हैं. सफरी प्रशासन ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया है. जल्द ही आने वाले दिनों में पर्यटकों को अब शेरों के दीदार होंगे.  अभी 30 जून तक अनलॉक-1 चल रहा है. जैसे ही ऊपर से निर्देश मिलेंगे. उसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement