scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हाइवे पर एक साथ टहलते नजर आए 5 शेर, गुजरात में द‍िखा अनोखा नजारा

Lions came to Rajula Amreli Pipavav Highway
  • 1/5

वैसे तो शेर का ठ‍िकाना जंगल होता है लेक‍िन जब वह इंसानी बस्ती में नजर आते हैं तो दहशत में लोग आ ही जाते हैं. वह भी एक-दो नहीं बल्क‍ि 5 शेर, एक कतार में चलते हुए द‍िखे.

Lions came to Rajula Amreli Pipavav Highway
  • 2/5

ऐसा ही नजारा द‍िखा गुजरात में राजुला-अमरेली-पिपावाव हाइवे पर जहां अचानक से एक साथ पांच शेर रात के वक़्त टहलते हुए नज़र आए. 

Lions came to Rajula Amreli Pipavav Highway
  • 3/5

कोरोना की वजह से हाइवे पर रात के वक्त कम लोगों आना-जाना रहता है ज‍िस वजह से शेर अब हाइवे पर टहलते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
Lions came to Rajula Amreli Pipavav Highway
  • 4/5

वैसे भी इस समय मानसूनी मौसम चल रहा है और शेरों की मैट‍िंग का समय चल रहा है. ऐसे में वह जंगल छोड़कर सड़कों पर आ ही जाते हैं लेक‍िन वे हाइवे पर द‍िखें, ऐसा कम ही देखने को म‍िलता है.
 

Lions came to Rajula Amreli Pipavav Highway
  • 5/5

मैट‍िंग के समय शेरों का व्यवहार बहुत ही खतरनाक हो जाता है. अमरेली में शेरों की तादाद 400 से ज्यादा हो गई, ऐसे में श‍िकार की भी कमी हो जाती है. तब शेर अक्सर इंसानी की बस्ती को ओर रुख करते हैं जहां वह घरेलू पशुओं का श‍िकार कर अपनी भूख शांत करते हैं.

Advertisement
Advertisement