scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब शेरों को भैंसों से टकराना भारी पड़ गया, जान बचाकर भागना पड़ा, देखें वीडियो

Photo: Twitter
  • 1/5

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि देखकर किसी का भी मन रोमांचित हो उठता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो शेर भैसों के झुंड को खदेड़ते हैं. इसके बाद भैंसों की तरफ से पलटवार किया जाता है.

Twitter
  • 2/5

इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एकता और जीत पर्यायवाची हैं. समूह की एकता के कारण भैंसों का शिकार करने वाले शेर खुद शिकार हो गए.'

Photo: twitter
  • 3/5

वीडियो में साफ दिख रहा है कि भैंसों का एक बड़ा झुंड किसी जंगल में है. वे सब एक ओर से जा रहे थे. तभी अचानक सामने की तरफ से दो शेर धीरे-धीरे उनकी तरफ बढ़ने लगे.

Advertisement
Photo: twitter
  • 4/5

शेरों ने पूरे झुंड को खदेड़ दिया. भैसों का पूरा झुंड शेरों के डर से भाग गया. लेकिन तभी अचानक बाजी पलट गई. जैसे ही दोनों शेर वापस आने लगे, भैंसों के झुंड ने उन्हें खदेड़ लिया.

Photo: twitter
  • 5/5

भैंसों के झुंड को पीछे आते देख दोनों शेर वहां से भाग निकले. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो...

 

Advertisement
Advertisement