शराब की तस्करी होना बहुत आम बात है और लोग इसके लिए कई तरीके भी अपनाते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर शराब तस्करी का जो वीडियो वायरल हुआ उसको देख कर आप हैरानी में जरूर पड़ जाएंगे कि आखिर किस तकनीक से शराब की तस्करी की गई है.
इस वीडियो को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरन ने ट्वीट किया है. उन्होंने कैप्शन लिखा, 'वाह! इतनी एनर्जी, अक्ल और मेहनत सही काम में लगाई होती.' इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
इस डेढ़ मिनट के वायरल वीडियो में पुलिस और कुछ अन्य लोग एक पिकअप वाहन के पास खड़े हैं और पिकअप के पीछे की साइड लगी नम्बर प्लेट को हटाया जाता है. नम्बर प्लेट हटने के बाद उसके अंदर एक खुफिया दराज होती है जिसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें रखी होती हैं.
ये इस तरह से इसलिए छिपाया गया ताकि किसी को शक न हो कि नम्बर प्लेट के नीचे भी कोई ऐसा बड़ा स्थान होगा जहां शराब छुपा कर ले जा सके. नंबर प्लेट देखकर यह वीडियो गुजरात का लग रहा है. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं कि यह कहां का वीडियो है.