scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मां ही करती थी बेटियों के साथ रेप-टॉर्चर, मिली 723 साल की सजा

लिजा मैरी लेशर और माइकल लेशर
  • 1/5


अमेरिका में एक महिला को अपनी बेटी और अपनी सौतेली बेटी के यौन शोषण के आरोप में 700 साल से भी ज्यादा की कैद सुनाई गई है. वहीं, इस मामले में लिजा के पति माइकल लेशर को 438 सालों की जेल की सजा सुनाई गई है. 

लिजा मैरी लेशर
  • 2/5

41 साल की लिजा मैरी लेशर को 2 नवंबर को 723 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. इस केस का फैसला जज स्टीफन ब्राउन ने सुनाया और अमेरिकी कानूनों के हिसाब से ऐसे केसों में ये अधिकतम सजा होती है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5

लिजा पर रेप, सोडोमी और सेक्शुएल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, लिजा ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी बेटी और अपनी सौतेली बेटी का कई सालों तक यौन शोषण किया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

इस केस को सबसे पहले साल 2007 में रिपोर्ट किया गया था लेकिन इसके बाद इसे पीड़ितों की रिक्वेस्ट पर दोबारा खुलवाया गया था. इस मामले में बात करते हुए अस्सिटेंट एटॉर्नी कॉर्टनी श्लेक ने बात करते हुए कहा कि पीड़ितों ने कई सालों तक इन राक्षसों के साथ जीवन बिताया है.

माइकल लेशर
  • 5/5

उन्होंने आगे कहाा कि एक दशक से भी ज्यादा समय तक कई तरह की तकलीफें झेली हैं. इस केस में इन लोगों को जो सजा मिली है, उन्हें ये लोग डिजर्व करते हैं और इस मामले में न्याय हुआ है.  

Advertisement
Advertisement