scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मासूम बच्चे ने एक मुर्गी को किया हग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये प्यारा वीडियो

मासूम बच्चे ने एक मुर्गी को किया हग
  • 1/5

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो आपको निश्चित तौर पर खुश कर देगा और चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. बेहद ही प्यारे वीडियो में एक मासूम सा बच्चा एक मुर्गी को हग (गले लगाना) कर रहा है. मुर्गी भी बच्चे के हग करने से बेहद खुश है.

मासूम बच्चे ने एक मुर्गी को किया हग
  • 2/5

साइमन बीआरएफसी हॉपकिंस नाम के ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है जिसमें इंसान और जानवरों के प्रेम और मानवता को दिखाया गया है.  

मासूम बच्चे ने एक मुर्गी को किया हग
  • 3/5

वायरल वीडियो में, एक छोटा लड़का, शर्ट और पैंट पहने जमीन पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. जैसे ही एक मुर्गी उसके पास पहुंची, उसने पक्षी को गले लगा लिया और उसे अब तक का सबसे प्यारा हग किया. कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा यह दुनिया का सबसे प्यारा और टाइट हग है जो बहुत ही प्यारा है.

Advertisement
मासूम बच्चे ने एक मुर्गी को किया हग
  • 4/5

कुछ लोगों ने इस "मानव की दयालुता," बताते हुए खुशी वाले इमोजी के साथ वीडियो को कैप्शन देकर शेयर किया. यह वीडियो किस देश का है ये साफ नहीं हो पाया है.

मासूम बच्चे ने एक मुर्गी को किया हग
  • 5/5

यह छोटा सा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लगभग 2,000 बार अब तक देखा गया है और कई लाइक और रीट्वीट हुए हैं.
 

Advertisement
Advertisement