यूपी के बाराबंकी में एक एलएलबी पास युवक अपने हुनर से मिट्टी की कला को न सिर्फ धार दे रहा है, बल्कि सम्मान भी हासिल कर रहा है. उसके द्वारा बनाई मिट्टी की कलाकृतियों और सजावटी सामान की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी सराहना कर चुके हैं. यह युवक पीएम मोदी के नारे 'लोकल फॉर वोकल' को भी सच कर रहा है.
(इनपुट- सैयद रेहान मुस्तफ़ा)
(फोटो आजतक)
शिव कुमार ने कुम्हारी कला 1999 से अपने पिता को देखरेख में सीखी थी और मिट्टी के खूबसूरत समान बनाकर पूरे देश में अपनी कलाकृति को बेच रहे हैं. शिव ने बताया कि इस कला से साल में करीब तीन से चार लाख रुपये का सामान बेच लेते हैं. सारा खर्चा निकालने के बाद 2 लाख से ज्यादा बच जाता है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी 'लोकल फॉर वोकल' के नारे को आगे बढ़ा रहे हैं. हमारे मिट्टी के सामान की डिमांड सबसे ज्यादा हैदराबाद, विशाखापट्टनम समेत लखनऊ में है. जिले के फतेहपुर ब्लॉक के हसनपुर टांडा में रहने वाले शिवकुमार ने अपनी कला से साबित कर दिखाया है कि अगर मिट्टी को सही आकार और रंग दिए जाएं तो वह भी सोना बनकर चमकने लगती है.
शिवकुमार ने बताया कि वह परंपरागत मिट्टी के बर्तन तो बनाते ही हैं, बल्कि तबला स्टैंड, डमरू स्टैंड, तुलसी स्टैंड, फ्लावर स्टैंड, उरली, कछुआ व मछली उरली, फाउंटेन जैसे नई-नई कलाकृतियां बना रहे हैं. शिव अपने हाथों से बनी कलाकृतियो को प्रदर्शनी और मेले में लगाते है. जहां इनके सामानों का अच्छा मूल्य के साथ सम्मान भी मिलता है.