समय कब, किसका, कहां, कैसे बदल जाए किसी को नहीं पता होता. गरीबी की वजह से फुटपाथ पर भिखारियों के साथ बैठने वाली नीलम को जो युवक रोज खाना बांटता था. उसी युवक ने नीलम के साथ सात फेरे लेकर उसकी मांग भरी और सात जन्मों के लिए उसे अपनी दुल्हन बना लिया. सामाजिक सोच बदलने वाली इस शादी के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया.
(Photo Aajtak)