PAK में कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश को तो नहीं लेकिन कुछ बड़े शहरों को लॉकडाउन किया गया है. जब वहां के लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं तो पुलिस उन्हें अजीब सजा दे रही है.
पाकिस्तान की एक पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कराची पुलिस 11 लोगों को सड़क पर ही मुर्गा बना रही थी.
जहां लोगों को सड़क पर मुर्गा बनाया गया था, वह जगह थाने की सामने ही थी. पुलिस लोगों को मुर्गा बनाकर उनके आसपास घूम रही थी.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए नायला इनायत ने लिखा कि कराची पुलिस, इन्हें आपने मुर्गा बनाया है, कृपया इनके बीच 6 फीट की दूरी तो रखते.
बता दें कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान में भी काफी मुश्किलें पैदा हो रही हैं. पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 804 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा सिंध में आए हैं जिसकी राजधानी कराची है.