scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में फंस गए थे भारत घूमने आए युवक-युवती, मंदिर में की शादी

हिंदू रीति-रिवाज से हुई सीजल-मेरिक की शादी (Photo Aajtak)
  • 1/5

प्यार कब, किसे, कहां हो जाए...नहीं पता. स्पेन का युवक और अमेरिका की युवती भारत घूमने आए. दिल्ली में मुलाकात हुई, दोस्ती हो गई और फिर साथ-साथ घूमने चल पड़े. इस बीच दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और शादी का फैसला किया. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से 26 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा में ग्रामीणों की मदद से दोनों ने स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी और साथ जीने मरने की कसमें खाईं. 

हिंदू रीति-रिवाज से हुई सीजल-मेरिक की शादी (Photo Aajtak)
  • 2/5

इस विदेशी कपल के लिए सात समंदर पार शादी करना एक इत्तेफाक है. दोनों की लव स्टोरी एक फिल्मी कहानी जैसी है. भारत घूमने आए दोनों लॉकडाउन के चलते यहां फंस गए. फिर धीरे- धीरे दोनों के पैसे सीमित होने लगे और पैदल घूमने का फैसला लिया. इस बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और शादी करने की सोचने लगे. 

हिंदू रीति-रिवाज से हुई सीजल-मेरिक की शादी (Photo Aajtak)
  • 3/5

दोनों कभी पैदल चलते हैं, कहीं पर लिफ्ट लेते हुए रात बिताने के लिए कोई सस्ता होटल तलाशने लगे. एक सप्ताह पहले दोनों ऋषिकेश पहुंचे थे. बुधवार को रुद्रप्रयाग होते हुए बांसवाड़ा. यहां दोनों एक होटल में गए जहां पर इनकी मुलाकात सामजिक कार्यकर्ता अमित सजवाण हुई. दोनों ने अपनी कहानी सुनाई और अमित ने स्थानीय लोगों की मदद से इनकी शादी करा दी. 

Advertisement
हिंदू रीति-रिवाज से हुई सीजल-मेरिक की शादी (Photo Aajtak)
  • 4/5

सीजल और मेरिक की शादी बांसबाड़ा के कुटीर मंदिर में संपन्न हुई. इस दौरान हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया गया. विवाह होने के बाद ये विदेशी कपल काफी खुश नजर आया.  कुछ दिन पहले विदेशी युवक और युवती को रुद्रप्रयाग में भी देखा गया था. जहां पुलिस को भी इन्होंने अपनी कहानी सुनाई थी.

हिंदू रीति-रिवाज से हुई सीजल-मेरिक की शादी (Photo Aajtak)
  • 5/5

स्पेन के रहने वाले सेजल पेशे से व्यवसायी हैं और उनकी अमेरिकी पत्नी मेरिक ने अभी अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी है. भारत आने से पहले ये दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं थे. लेकिन लॉकडाउन ने दोनों को एक साथ हमेशा के लिए लॉक कर लिया. 

Advertisement
Advertisement