पांचों ने एम्बुलेंस पर चढ़ने से बचने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया. कोई दहाड़े मार मार कर रोने लगा. वीडियो के अंत में महिला पुलिस अधिकारी प्रमोशनल वीडियो के पीछे का मकसद बताती नजर आती है. अधिकारी कहती हैं, 'लोग लॉकडाउन की अहमियत नहीं समझते और घर से बाहर निकल आते हैं...उन्हें ये नहीं पता कि घर से बेवजह बाहर निकलने से वो खुद को कितना खतरे में डालते हैं. नहीं जानते कि बाहर जाने पर वो कैसे और कहां, बीमारी मोल ले लेंगे.. इस वीडियो के जरिए समझाने की कोशिश की गई कि जीवन कितना कीमती है.'