इन्हीं में कुछ ऐसे शरारती तत्व अनावश्यक रूप से बाहर आ रहे हैं और बाहर सैरसपाटा कर रहे हैं. यह लोग ना केवल अपने लिए खतरा हैं समाज के लिए भी खतरा हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया और प्रशासन द्वारा पकड़ा गया. सजा के तौर पर उन्हें स्वैच्छिक रूप से नगर पालिका में सफाई हेतु और अस्पतालों में वॉलंटियर्स के रूप में रोगियों की सेवा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. यही ये अपनी सजा मानें. इनकी सर्विसेस ली जाएंगी, ताकि दोबारा ऐसा रिपीट ना हो. (Demo Photo)