वहीं, चीन कंपनी के प्रतिनिधियों ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है. कैमरे के सामने आने को भी तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि चीन कंपनी (चीन कोल सीसी3), भारत सरकार के उपक्रम मॉयल लिमिटेड में 250 करोड़ की लागत से काम कर रही है. यह कंपनी 2019 से यहां अंडर ग्राउंड शाफ़्ट निर्माण का कार्य कर रही है. काम की शुरआत से ही इस प्रोजेक्ट में 40 चीनी लोग और 62 भारतीय मजदूर कार्यरत थे. (प्रतीकात्मक फोटो)