scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बालाघाट: कोरोना के नाम पर चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को निकाला

बालाघाट:कोरोना के नाम पर चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला
  • 1/7
सीमा पर चीन की काली करतूत के बाद देश भर में माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मध्यप्रदेश के बालाघाट में भारत सरकार के उपक्रम मैग्नीज ओर इंडिया लिमिटेड (MOIL) में कार्यरत चाइनीस कंपनी (चाइना कोल CC3) ने 62 भारतीय मजदूरों का काम से निकाल दिया है. ये मजदूर पिछले 1 साल से इस कंपनी के लिए अंडर ग्राउंड शाफ्ट निर्माण का कार्य कर रहे थे. लॉकडाउन में कंपनी का काम बंद हो गया था. 1 सप्ताह पहले कंपनी ने दोबारा काम शुरू किया लेकिन कोरोना संक्रमण के बहाने सारे भारतीय श्रमिक काम से बाहर कर दिए गए. (प्रतीकात्मक फोटो)
बालाघाट:कोरोना के नाम पर चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला
  • 2/7
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब परेशान मजदूर कलेक्टर के पास काम मांगने पहुंचे. मजदूरों ने कलेक्टर से इंसाफ की गुहार लगाई है.  कलेक्टर दीपक आर्य ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मजदूरों को बाहर क्यों निकाला जा रहा है इस संबंध में मॉयल लिमिटेड के प्रंबधन से चर्चा कर रास्ता निकाला जाएगा. कलेक्टर दीपक का कहना है कि चीनी कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि चीन की कंपनी के दोबारा काम शुरू करने के बाद भी इन मजदूरों को निकाल दिया गया. वहीं, मजदूरों का कहना है कि वह लोग पिछले 1 साल से इस कंपनी में काम कर रहे थे. लेकिन सभी भारतीय श्रमिकों को काम से निकाल दिया .बेरोजगार श्रमिक अब दर-दर भटकने मजबूर हो गए हैं.
बालाघाट:कोरोना के नाम पर चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला
  • 3/7
मजदूर हितेश कठौते का कहना है कि मैं चीन की कोल कंपनी में मजदूरी का काम करता हूं. लॉकडाउन के बाद भारतीय मजदूर को वापस काम पर नहीं लिया. हमने मॉयल प्रबंधन से भी बात की लेकिन कंपनी हमें दोबारा काम पर लेने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि किसी भी भारतीय से काम कराने का हमें ऊपर से आर्डर नहीं है. भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी मॉयल के प्रबंधन ने भी उनके यहां काम कर रही चीन कंपनी से इन श्रमिकों को वापस लेने के लिए कहा था लेकिन चीन कंपनी कोरोना के बहाने इन श्रमिकों को वापस लेने तैयार नहीं है. अब मॉयल प्रबंधन इन भारतीय मजदूरों को किसी दूसरी कंपनी में काम दिलाने की बात कर रहा है.
Advertisement
बालाघाट:कोरोना के नाम पर चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला
  • 4/7
डीजीएम मॉयल वी के परिधा का कहना है कि चीन कंपनी मेकअप से पहले काम शुरू किया है लेकिन वह कोरोना के कारण भारतीय मजदूरों को लेने तैयार नहीं हैं. हमने इन श्रमिकों को 5000 रूपये मुआवजा दिलाने का कहा है. चीन कंपनी का कहना है कि भारत में कोरोना फैल रहा है इसलिए हम फिलहाल इन्हें काम नहीं दे सकते हैं. तब तक हम इन मजदूरों को किसी और कंपनी में काम दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. कंपनी फिलहाल केवल चीन के मजदूरों के साथ ही काम कर रही है.
बालाघाट:कोरोना के नाम पर चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला
  • 5/7
मजदूरों का कहना है कि मॉयल माल का प्रबंधन भले ही श्रमिकों को मुआवजा और कहीं और काम दिलाने की बात कर रहा है लेकिन मजदूरों को न तो लॉकडाउन के दौरान कोई भुगतान मिला, और ना ही चीन की कंपनी उन्हें काम पर रखने को तैयार हैं. श्रमिक विजय तांडे का कहना है कि दो महीने में लॉकडाउन से रोजी रोटी बंद थी. हमारी स्थिति बहुत खराब है. चीन की कंपनी में हम काम करते थे. वह कहते हैं हम इंडिया वालों के साथ अब काम नहीं कर सकते हैं.
बालाघाट:कोरोना के नाम पर चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला
  • 6/7
बालाघाट के कलेक्टर ने मॉयल प्रबंधन को कहा है कि वे जल्द से जल्द इन श्रमिकों को वापस चाइनीज  कंपनी में काम दिलवाए. इस मामले में जहां एक और मॉयल प्रबंधन और प्रशासन दोनों ही श्रमिकों को हटाए जाने को लेकर नाराज हैं और चीन कंपनी पर ये दबाव बना रहा है कि सभी श्रमिकों को फिर से काम पर लें.
बालाघाट:कोरोना के नाम पर चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला
  • 7/7
वहीं, चीन कंपनी के प्रतिनिधियों ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है. कैमरे के सामने आने को भी तैयार नहीं हैं.  गौरतलब है कि चीन कंपनी (चीन कोल सीसी3), भारत सरकार के उपक्रम मॉयल लिमिटेड में 250 करोड़ की लागत से काम कर रही है. यह कंपनी  2019 से यहां अंडर ग्राउंड शाफ़्ट निर्माण का कार्य कर रही है. काम की शुरआत से ही इस प्रोजेक्ट में 40 चीनी लोग और 62 भारतीय मजदूर कार्यरत थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement