मजदूर के साथी और उसके भाई मोहम्मद शकील के अनुसार, ये 4 लोग मुंबई से यूपी के गोंडा के लिए पैदल निकले थे. चार-पांच दिन हो गए थे चले हुए, थोड़ी लिफ्ट मिलती थी फिर पैदल चलना पड़ता था हालांकि, समय-समय पर वाहन चालकों को रहम भी आया और इन्हें लिफ्ट भी दी. इसके बावजूद कई किलोमीटर इनको पैदल भी सफर तय करना पड़ा.