scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खाने के बाद हुईं उल्टियां और तोड़ दिया दम, मुंबई से पैदल जा रहे थे गोंडा

खाने के बाद हुईं उल्टियां और तोड़ दिया दम, मुंबई से पैदल जा रहे थे गोंडा
  • 1/6
सरकार चाहे लाख दावा करे कि वह मजदूरों की घर वापसी का प्रयास कर रही है लेकिन सच यह है कि आज भी मजदूर पैदल ही घर का रास्ता नाप रहे हैं और जान तक गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सामने आया जहां मुंबई से गोंडा जा रहे एक पैदल यात्री की मौत हो गई.
खाने के बाद हुईं उल्टियां और तोड़ दिया दम, मुंबई से पैदल जा रहे थे गोंडा
  • 2/6
मजदूर के साथी और उसके भाई मोहम्मद शकील के अनुसार, ये 4 लोग मुंबई से यूपी के गोंडा के लिए पैदल निकले थे. चार-पांच दिन हो गए थे चले हुए, थोड़ी लिफ्ट मिलती थी फिर पैदल चलना पड़ता था  हालांकि, समय-समय पर वाहन चालकों को रहम भी आया और इन्हें लिफ्ट भी दी. इसके बावजूद कई किलोमीटर इनको पैदल भी सफर तय करना पड़ा.
खाने के बाद हुईं उल्टियां और तोड़ दिया दम, मुंबई से पैदल जा रहे थे गोंडा
  • 3/6
इन्हीं में से एक साथी निसार अहमद को चक्कर आने लगे और उसने कहा कि हमारा सिर घूम रहा है. फिर उसे उल्टी होने लगी. साथियों ने पेट्रोल पंप पर लगे नल से पानी भरकर उसे पानी पिलाया जिससे वह थोड़ा शांत हुआ. फिर थोड़ा आगे चलने पर उसका फिर सिर घूमने लगा और दोबारा उल्टी होने लगी.

Advertisement
खाने के बाद हुईं उल्टियां और तोड़ दिया दम, मुंबई से पैदल जा रहे थे गोंडा
  • 4/6
तभी पॉलिथीन निकालकर उसे साफ कर लेटाया गया.  उसे फिर उलटी हुई और वह शांत लेट गया. एक घंटे तक जब वह नहीं उठा तो पुलिस को फोन किया. उसके बाद वहां हाइवे पर तैनात एंबुलेंस पहुंची और उसे चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी.
खाने के बाद हुईं उल्टियां और तोड़ दिया दम, मुंबई से पैदल जा रहे थे गोंडा
  • 5/6
मृतक के साथी ने बताया कि बुधवार को उसने रोजा भी रखा था. गुरुवार को रोजा नहीं था. रास्ते में सुबह एक जगह पूरी भाजी मिली थी तो वही खाई थी. हमें 5 दिनों में एक टाइम का खाना अगर मिल जाता था तो खा लेते थे. एकदम से 30 से 35 किलोमीटर चलते थे और थोड़ा बहुत गाड़ियों से लिफ्ट मिल जाती थी तो ले लेते थे.
खाने के बाद हुईं उल्टियां और तोड़ दिया दम, मुंबई से पैदल जा रहे थे गोंडा
  • 6/6
जुलवानिया थाना प्रभारी तारा मण्डलोई ने बताया कि नेशनल हाइवे 3 पर मजदूर जा रहे थे. मुझे सूचना मिली कि थान फाटे के आगे एक राहगीर की तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेहोश हो गया है. सूचना पर मैंने पुलिस फोर्स भेजी और हाइवे एंबुलेंस वहां पहुंची. उस राहगीर की मौत हो गई. उनके परिजनों से बात हुई है. वह मुंबई से यूपी अपने गांव जा रहे थे. इस मामले की जांच की जा रही है.
Advertisement
Advertisement