एक तरफ जहां हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सरकारें कई मुद्दों को लेकर एक-दूसरे के साथ उलझती रहती हैं. वहीं, कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं जो इन सरहदों को नहीं मानते. सरहदों से परे, एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां जालंधर के रहने वाले दूल्हे कमल कल्याण और पाकिस्तान की रहने वाली दुल्हन सुमाइला शादी के बंधन में बंधने के लिए इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरहदों की दूरी और कोरोना वायरस के चलते वे शादी नहीं कर पा रहे हैं.