गूगल ट्रेंड्स (Google trends) के मुताबिक, 22 से 28 मार्च के दौरान भारत में सबसे ज्यादा 'घर पर शराब बनाने का तरीका' को ऑनलाइन सर्च किया गया, उसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था. आबकारी अधिकारियों का कहना है कि मार्च के आखिर में ग्रे-मार्केट विक्रेता शराब की दोगुना कीमत वसूल रहे थे. कई लोग अवैध शराब की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं, अवैध बिक्री को रोकने के लिए शराब की कुछ दुकानों को सील किया जा चुका है.