इससे
पहले हाल ही में उन्होंने मजदूरों के पैदल अपने राज्य जाने का एक वीडियो
भी साझा किया था. वीडियो के साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि
अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए- हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े
हैं. सरकार तक इनकी चीखें पहुंचा के रहेंगे, इनके हक की हर मदद दिला के
रहेंगे. देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं...
इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे.
(File Photo: PTI)