scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में अवैध रास्ते से जा रहे थे लोग, बम ब्लास्ट में 3 के उड़े चिथड़े

लॉकडाउन में अवैध रास्ते से जा रहे थे लोग, बम ब्लास्ट में 3 के उड़े चिथड़े
  • 1/6
लॉकडाउन में जैसलमेर की पोखरण फायरिंग रेन्ज में बनाए गए अवैध कच्चे रास्ते से बुधवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा भरकर कुछ लोग निकल रहे थे. रास्ते में मिले सेना के एक टैंक के बम के साथ छेड़खानी करने के दौरान जबरदस्ट विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में तीन लोगों के चीथड़े उड़ गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सेना के उच्च अधिकारी व रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू कर दी. (Demo Photo)
लॉकडाउन में अवैध रास्ते से जा रहे थे लोग, बम ब्लास्ट में 3 के उड़े चिथड़े
  • 2/6
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के कारण भारतीय सेना की पोखरण फायरिंग रेंज में फायरिंग गतिविधियां पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हैं. इस वजह से लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे क्षेत्रो में जाने के लिए ग्रामीणों ने कई अवैध कच्चे रास्ते निकाल लिए थे.
लॉकडाउन में अवैध रास्ते से जा रहे थे लोग, बम ब्लास्ट में 3 के उड़े चिथड़े
  • 3/6
इन रास्तों के जरिए यहां पर पिछले कई दिनों से आवागमन चल रहा था. बुधवार देर रात भी टेकरा गांव के 3 युवक ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा भरकर इस अवैध रास्ते से दूसरे गांव जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठे इन तीनों युवकों को रास्ते में एक बमनुमा वस्तु नजर आई.
Advertisement
लॉकडाउन में अवैध रास्ते से जा रहे थे लोग, बम ब्लास्ट में 3 के उड़े चिथड़े
  • 4/6
ट्रैक्टर रोक कर इन व्यक्तियों ने इस बम के साथ छेड़छाड़ की, तभी बम में जोरदार धमाका हुआ जिससे इन तीनों के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि बम काफी शक्तिशाली था. संभवतः सेना के टैंक या किसी गन का एम्युशन था जो संभवतः फायरिंग के दौरान बगैर फटे रह गया था.

लॉकडाउन में अवैध रास्ते से जा रहे थे लोग, बम ब्लास्ट में 3 के उड़े चिथड़े
  • 5/6
बताया जाता है कि मृतक मेघवाल जाति के हैं तथा टेकरा गांव के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान मगा राम मेघवाल (35), पूरा राम मेघवाल (30) और फगा राम मेघवाल (18) टेकरा गांव, जोधपुर जिले के निवासी के रूप मे हुई है. यह डेलासर से चारा भरकर अपने गांव टेकरा की ओर जा रहे थे.
लॉकडाउन में अवैध रास्ते से जा रहे थे लोग, बम ब्लास्ट में 3 के उड़े चिथड़े
  • 6/6
पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोखरण रेंज में बम फटने से ट्रैक्टर ट्रॉली में जा रहे 3 व्यक्तियों की मौत हुई है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. सेना को भी घटना की सूचना दी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Advertisement
Advertisement