बताया जाता है कि मृतक मेघवाल जाति के हैं तथा टेकरा गांव के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान मगा राम मेघवाल (35), पूरा राम मेघवाल (30) और फगा राम मेघवाल (18) टेकरा गांव, जोधपुर जिले के निवासी के रूप मे हुई है. यह डेलासर से चारा भरकर अपने गांव टेकरा की ओर जा रहे थे.