scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रीवा में कोरोना से हुई शेरनी की मौत? जांच के लिए भेजे गए सैंपल

रीवा में कोरोना से हुई शेरनी की मौत? जांच के लिए भेजे गए सैंपल
  • 1/5
मध्य प्रदेश के रीवा में दुनिया के इकलौते व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में एक शेरनी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से ही पीली शेरनी दुर्गा बीमार थी. डॉक्टर बीमारी समझ पाते इससे पहले ही शेरनी दुर्गा की दोनों किडनी फेल हो जाने से उसकी मौत हो गई.
रीवा में कोरोना से हुई शेरनी की मौत? जांच के लिए भेजे गए सैंपल
  • 2/5
मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी (मुकुंदपुर) के डॉयरेक्टर संजय रायखेड़ा ने बताया कि शेरनी दुर्गा की कोरोना जांच के लिए सैम्पल जबलपुर के वेटेनरी कॉलेज में भेजे गए हैं ताकि मौत की वजह का पता लगाया जा सके. हालांकि उन्होंने बताया कि शेरनी दुर्गा में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे.
रीवा में कोरोना से हुई शेरनी की मौत? जांच के लिए भेजे गए सैंपल
  • 3/5
संजय रायखेड़ा ने आगे बताया कि शेरनी दुर्गा की उम्र 7 वर्ष  थी और उसे औरंगाबाद जू से मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी (मुकुंदपुर) लाया गया था.
Advertisement
रीवा में कोरोना से हुई शेरनी की मौत? जांच के लिए भेजे गए सैंपल
  • 4/5
कोरोना के खतरे को देखते हुए वन्य जीवों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लॉकडाउन के बाद सफारी बंद की गई है और इलाके को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि वायरस के खतरे से बचा जा सके.
रीवा में कोरोना से हुई शेरनी की मौत? जांच के लिए भेजे गए सैंपल
  • 5/5
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोरोना से न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई थी. जिसके बाद अमेरिका, भारत समेत कई देशों में चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया था. भारत में  सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने स्तनधारी जीवों खासकर बिल्लियों, नेवले और बंदरों पर बारीकी से नजर बनाए रखने को कहा है.
Advertisement
Advertisement