scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मालगाड़ी के सामने बच्चा फेंककर गया लड़का, गाड़ी निकली लेकिन पहियों के बीच जिंदा दिखा

बच्चे के ऊपर से निकली मालगाड़ी, जिंदा बचा.
  • 1/5

एक लड़का अपने साथ आए एक छोटे बच्चे को मालगाड़ी के सामने फेंक कर चला गया. मालगाड़ी जब तक रुकती तब तक इंजन उसके ऊपर से गुजर चुका था. लोको पायलट जब ट्रेन रोककर नीचे आया तो उन्होंने देखा कि मालगाड़ी के पहिए के बीच से बच्चे की आंखें झांक रही थी और वह रो रहा था. हैरान कर देने वाला यह मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिखा. (आगरा से अरविंद शर्मा की रिपोर्ट)
 

बच्चे के ऊपर से निकली मालगाड़ी, जिंदा बचा.
  • 2/5

21 सितंबर को लोको पायलट दीवान सिंह एएलपी अतुल आनंद के साथ मालगाड़ी लेकर निकले ही थे कि तभी एक लड़का, एक बच्चे को लेकर रेलवे लाइन पर आया और बच्चे को चलती मालगाड़ी के सामने फेंका और निकल गया.

बच्चे के ऊपर से निकली मालगाड़ी, जिंदा बचा.
  • 3/5

ये देख लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए. नीचे उतर कर देखा तो बच्चा मालगाड़ी के नीचे फंसा हुआ था. लोको पायलट ने बच्चे को मालगाड़ी के नीचे से निकाला और उसकी मां के सुपुर्द कर दिया.

Advertisement
बच्चे के ऊपर से निकली मालगाड़ी, जिंदा बचा.
  • 4/5

आगरा पहुंचकर लोको पायलट ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. लोको पायलट की कार्यकुशलता पर अधिकारियों ने उनकी जमकर तारीफ की है.

बच्चे के ऊपर से निकली मालगाड़ी, जिंदा बचा.
  • 5/5

उत्तर मध्य रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि लोको पायलट दीवान सिंह और असिस्टेंट लोको पायलट अतुल आनंद बल्लभगढ़ से मालगाड़ी लेकर निकले थे. एक लड़का जल्दबाजी में बच्चे को रेल की पटरी के बीच में छोड़कर भाग गया. रोकते-रोकते भी मालगाड़ी बच्चे के ऊपर तक आ गई. बच्चा मालगाड़ी में नीचे फंस गया लेकिन उसे सकुशल बचा लिया गया.

Advertisement
Advertisement